• January 8, 2016

छात्रों पर लाठीचार्ज की कडे शब्दों में निंदा :: डियूटी मैजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजर नियुक्त

छात्रों पर लाठीचार्ज की कडे शब्दों में निंदा  ::  डियूटी मैजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजर नियुक्त
कैथल,  8 जनवरी (राजकुमार अग्रवाल) ————- छात्रों की मांगों को जायज ठहराते हुए   स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, एसएफआई के जिला कमेटी कैथल ने आज एफटीआईआई के छात्रों पर किये गये लाठीचार्ज की  कडे शब्दों में निंदा की !
एसएफआई के जिला प्रधान मंजीत सिंहए सचिव विजय ने प्रैस को जारी ज्ञप्ति में बताया की पिछले सात महीनों से पुणे स्थित फिल्म संस्थान के छात्रों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर आन्दोलन किया जा रहा है लेकिन सरकार उनकी जायज मांगों की तरफ ध्यान देने की बजाए मनमानी तरीके से अयोग्य व्यक्ति गजेन्द्र चौहान को एफटीआईआई का चेयरमैन बनाने की जिद्द पर अडी हुई है और कल उन्हें तानाशाही तरीके से न केवल संसथान का चेयरमैन बना दिया बल्कि उनकी नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करके मुकद्दमा दर्ज कर  अलोकतांत्रिककरण परिचय दिया  है !
गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों से आज तक केंद्र सरकार ने  कोई बातचीत नही की !  एसएफआई के नेताओं ने कहा की जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश में भजपा व् आर एस एस के लोगों को उच्च पदों पर बैठाने का काम कर रही है! जो की सरकार का तरीका गलत है! एसएफआई इस पूरे घटनाक्रम की कडे  शब्दों में निंदा करती है और छात्रों के साथ एकजुटता भी प्रकट करती है और मांग भी करती है की छात्रों के साथ बैठ कर बातचीत किया जाय  और गजेन्द्र चौहान को तुरंत अपदस्थ भी किया जाये!
 चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करवान के लिए  डियूटी मैजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजर नियुक्त
कैथल,  8 जनवरी (राजकुमार अग्रवाल) प्रथम चरण में 10 जनवरी को कैथल एवं गुहला खंडों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करवान के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी संबंधित क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे तथा हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान केंद्रों की विडियोग्राफी भी करवाएंगे।
निर्वाचन अधिकारी (पंचायत ) एवं उपायुक्त श्री निखिल गजराज ने बताया कि कैथल खंड में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता श्री विनय जैन, श्री जसबीर सिंह, श्री पी.सी. सैनी, जिला वन अधिकारी श्री रघुबीर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री शमशेर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सत्यवान सिंह, जिला रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव श्री बलवान सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री के.के. नैन, श्री विशाल शर्मा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री हुकम चंद, श्री इकबाल सैनी, श्री अरविंद कौशिक, श्री सुरेंद्र कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री जगदीश जांगड़ा, श्री देवी लाल, कृषि उप निदेशक श्री महाबीर सिंह, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव मेजर बलविंद्र सिंह, हैफेड के जिला प्रबंधक श्री सतपाल सिंह, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता श्री आशीश गुप्ता, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी श्री एस.के. गोयल एवं कार्यकारी अभियंता श्री आर.एस. दहिया, जिला योजनाकार श्री एस.एस. सभ्रवाल तथा जिला मत्स्य अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनके अतिरिक्त 23 सुपरवाइजर भी नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गुहला खंड में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को सम्पन्न करवाने के लिए सहकारी समितियों की सहायक रजिस्ट्रार श्रीमती अन्नु कौशिक, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री निर्मल कुमार, जिला खाद्दय एवं पूर्ति अधिकारी श्री विरेंद्र सिंह, पशु पालन विभाग के उप निदेशक श्री अरविंद भारद्वाज, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता श्री राजेंद्र मोर, जिला उद्यान अधिकारी श्री जगफूल सिंह, ढांड के नायब तहसीलदार श्री जोधा राम, जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री बलबीर चौहान, जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक श्री अनिल यादव, हरियाणा वेयर हाउसिंहग कोर्पोरेशन के जिला प्रबंधक श्री विरेंद्र सिंह, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुरेंद्र प्रकाश तथा हरियाणा परिवहन के वक्र्स प्रबंधक श्री विकास नरवाल को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनके अतिरिक्त 14 सुपरवाइजर भी नियुक्त किए गए हैं।

Related post

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…
पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

आकांक्षा प्रिया————– पिछले दिनों मेरे द्वारा पढ़ी जाने वाली पुस्तक रही “बुरे फंसे”, जो कि एक हास्य…

Leave a Reply