• January 4, 2015

छह सिन्थेटिक टेनिस कोर्ट – विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल

छह सिन्थेटिक टेनिस कोर्ट – विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल

जयपुर –  जयपुर विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल ने शनिवार को सायं खिरणी फाटक, कनकपुरा, ग्राम जाहोता, चित्रकूट तथा मानसरोवर क्षेत्र का भ्रमण कर टेनिस कोर्ट, आरओबी/आरयूबी और सड़क विकास के साथ ही पार्किंग की सुदृढ व्यवस्था के संदर्भ में अधिकारियों से चर्चा की तथा उन्हें दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने चित्रकूट स्टेडियम का भ्रमण कर वहां बनाये जा रहे दो सिन्थेटिक टेनिस कोर्ट की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने स्टेडियम में बास्केटबॉल और वॉलीबाल कोर्ट के सामने दर्शकों के लिए बने हुए पैवेलियन पर शैड लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने बताया कि मानसरोवर स्टेडियम में भी दो टेनिस कोर्ट बनाने के लिए आवासन मण्डल के आयुक्त से चर्चा कर उनकी सहमति ले ली गई है। इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर ओटीएस परिसर में भी दो सिन्थेटिक कोर्ट बनाये जायेंगे। इन छह टेनिस कोर्टस पर 2.53 करोड रुपये व्यय किये जायेंगे तथा आने वाले मानसून तक इनका कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। जिससे शहर में टेनिस के खिलाडिय़ों को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

भ्रमण के दौरान श्री अग्रवाल ने खिरणी फाटक आरओबी का समस्त कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण करने के साथ ही वहां नेशनल हाई-वे से जुड़ी सर्विस रोड को चौडा करने के निर्देश दिए ताकि यहां से वाहनों का आवागमन बिना किसी व्यवधान से हो सके।

जेडीए आयुक्त ने कनकपुरा रेलवे क्रॉसिंग (एल.सी.)-229 पर आरओबी बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए मौके पर स्थितियों का जायजा लिया तथा आरओबी के लिए कन्संलटेन्सी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खिरणी फाटक रेल ओवरब्रिज के शुरू होने के बाद कनकपुरा रेलवे क्रासिंग पर यातायात के दबाव का आकलन कर यहां आरओबी बनाने का निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने जोन-16 में गोकुलपुरा सेक्टर रोड का अवलोकन कर वहां से सभी तरह के अवरोध हटाकर उसे यातायात की दृष्टि से सुगम बनाने के निर्देश दिए।

श्री अग्रवाल ने कहा कि ग्राम जाहोता में चार लेन का आरओबी बनाने के लिए डिजाइन तैयार करवाई जायेगी। इससे जेडीए की आवासीय योजनाओं के साथ ही चौंमू और कालाडेरा के लोगों को सुगम मार्ग मिल सकेगा।

जेडीए आयुक्त ने सीकर रेल लाईन के नीचे जेडीए की आवासीय योजना आनन्द लोक-1 व 2 के बीच चार लेन का रेल अण्डरपास (आरयूबी) बनाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इससे आनन्द लोक एवं स्वप्न लोक योजनाओं तथा आस-पास की कॉलोनियों और गांव के लोगों को सुगम यातायात सुलभ हो सकेगा। यहां बीएसयूपी योजना के तहत 1600 क्वार्टर बनाये जा रहे हैं जिनमें कच्ची बस्तियों को नियमानुसार शिफ्ट किया जायेगा। इन्हें भी आरयूबी का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने इन क्वाटर्स का निर्माण मार्च 2015 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि इन्हें गरीबों को आवंटित किया जा सके।

जेडीसी ने वैशाली नगर में नेशनल हैण्डलूम के निकट फुटपाथ को छोटा कर पार्किंग स्थल विकसित करने के कार्य को जनवरी माह के अन्त तक पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि नर्सरी सर्किल एवं आम्रपाली सर्किल के बीच काफी समय पहले पोस्ट आफिस के लिए जमीन आवंटित की गई थी लेकिन यहॉ पोस्ट आफिस नहीं बनने से अब इस जमीन का उपयोग पार्किंग के लिए किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि वैशाली नगर में गांधी पथ पर ताड़केश्वर मंदिर से मूर्तियां आम सहमति से अन्यत्र स्थानान्तरित कर दी गई है तथा शेष ढांचे को हटाकर वहां सडक बनाने का कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा। भ्रमण के दौरान निदेशक अभियांत्रिकी-प्रथम श्री एन.सी. माथुर, निदेशक अभियांत्रिकी-द्वितीय श्री ललित शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्री राजकुमार शर्मा, श्री बी.डी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply