• August 23, 2016

छबड़ा सुपर क्रिटिकल की इस 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-5

छबड़ा सुपर क्रिटिकल की इस 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-5

जयपुर——राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के छबड़ा सुपर क्रिटिकल थर्मल तापीय विद्युतगृह में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया जब विद्युतगृह की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-5 के बॉयलर को सफलतापूर्वक लाईट-अप कर दिया गया।

 ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि छबड़ा विद्युतगृह की निर्माणाधीन पांचवी इकाई के बायलर को सोमवार 22 अगस्त, 2016 को अपरान्ह 04.51 बजे सफलतापूर्वक लाईट-अप कर दिया गया है। इस इकाई की क्षमता 660 मेगावाट है एवं दो-तीन दिनों में स्टीम ब्लोविंग (स्टीम लाईन की सफाई का कार्य) शुरू कर दिया जावेगा जो कि 15 दिनाें की प्रक्रिया है। इससे माह दिसम्बर 2016 से विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

छबड़ा विद्युतगृह में वर्तमान में 250-250 मेगावाट क्षमता की चार इकाईयां विद्युत उत्पादन कर रही है जिनसे इस विद्युतगृह द्वारा 1000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। इस 660 मेगावाट क्षमता की सुपर क्रिटिकल इकाई से विद्युत उत्पादन प्रारम्भ होने पर छबड़ा विद्युतगृह की कुल क्षमता 1660 मेगावाट हो जायेगी।

ऊर्जा राज्य मंत्री ने बताया कि स्वस्थ पर्यावरण की दृष्टि से सुपर क्रिटिकल तकनीक आधारित इकाइयों का बहुत महत्व है। छबड़ा सुपर क्रिटिकल की इस 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-5 की कमीशनिंग गतिविधियां तेज कर दी गई है। छबड़ा सुपर क्रिटिकल 660 मेगावाट क्षमता की यूनिट-6 को भी जून 2018 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस प्रकार एक महत्वपूर्ण सोपान तय करते हुए इन इकाईयों की निर्माण गतिविधियां तेज कर दी गई

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply