छत्तीसगढ़ में प्रजनन दर 3.3 से घटकर 2.2 और दम्पत्ति सरंक्षण दर 53.2 से बढ़कर 61.7 पर

छत्तीसगढ़ में प्रजनन दर 3.3 से घटकर 2.2 और दम्पत्ति सरंक्षण दर 53.2 से बढ़कर 61.7 पर

रायपुर——–विश्व जनसंख्या दिवस पर कल 11 जुलाई को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में जनसंख्या नियंत्रण दिवस मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसके लिए केन्द्र सरकार

द्वारा जनसंख्या स्थिरता के लिए कई प्रोत्साहन योजना भी संचालित की जा रही है। एन.एफ.एच.एस. -4-2015 के सर्वे रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में वर्ष 2003 में कुल प्रजनन दर 3.3 था, जो वर्तमान में कम होकर 2.2 हो गया है, अर्थात् एक महिला के प्रजनन काल में औसत बच्चो की संख्या से यह डाटा लिया गया है।

परिवार नियोजन की दम्पत्ति संरक्षण दर 53.2 से बढ़कर 61.7 हो गया है। परिवार नियोजन के साधन अपनाने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।

अधिकारियो ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर विभागीय अमले द्वारा घर-घर जाकर दम्पत्तियों से संपर्क किया जाएगा। इन दिनों में एक बच्चे, दो बच्चे तथा दो से अधिक बच्चो के माता-पिता को परिवार नियोजन के स्थायी अथवा अस्थायी साधन अपनाने की जानकारी दी जाएगी।

बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ए.एन.एम. तथा मितानिन के द्वारा योग्य दम्पत्तियों की सूची बनायी जाएगी। जिला अस्पताल तथा चिन्हांकित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लक्षित दंपत्तियों को हितग्राही बनाते हुए परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की जाएगी।

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply