छत्तीसगढ़ के ग्राम बेमता और सरोरा (विकासखण्ड तिल्दा) : मेगा फूड पार्क

छत्तीसगढ़ के ग्राम बेमता और सरोरा (विकासखण्ड तिल्दा) : मेगा फूड पार्क

कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के ग्राम बेमता और सरोरा (विकासखण्ड तिल्दा) में  मेगा फूड पार्क बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समक्ष आज शाम यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में इसके लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड और इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के बीच एम.ओ.यू. हुआ। इस फूड पार्क के बन जाने पर दाल, चावल, टमाटर, इमली, मिर्ची, अचार, शहद, बेकरी, डेयरी उत्पाद आदि का प्रसंस्करण हो सकेगा। 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य की नई उद्योग नीति लागू होने के बाद पहला एम.ओ.यू. होने पर खुशी जाहिर की और अगले महीने से इस फूड पार्क के लिए सिविल वर्क शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पार्क में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर दिया जाए। राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड के संयोजक और वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह और इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कम्पनी के निदेशक श्री व्रतपाल सिंह सिंधु ने आपसी सहमति पत्र (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए।

श्री सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि इस फूड पार्क के लिए ग्राम बेमता और सरोरा में 80 एकड़ भूमि का चयन कर लिया गया है। प्रारंभ में कुल 64 एकड़ भूमि पर फूड पार्क की स्थापना की जाएगी। शेष 16 एकड़ में बाद में पार्क का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस फूड पार्क के लिए इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कुल 296 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा।

फूड पार्क की स्थापना से लगभग सत्रह हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री व्रतपाल सिंह सिंधु ने बताया कि फूड पार्क के लिए किसानों और स्वसहायता समूहों से उत्पाद खरीदकर उसका प्रसंस्करण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फूड पार्क स्थापना के लिए सिविल वर्क एक महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस फूड पार्क में बीकानेरवाला फूड प्राईवेट लिमिटेड, मनपसंद ब्रेवरेजेस प्राईवेट लिमिटेड, पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड और दीनदयाल औषधि प्राईवेट लिमिटेड ग्वालियर की भी सक्रिय भागीदारी होगी।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री अमन कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री सुनिल मिश्रा, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव और संचालक जनसम्पर्क श्री रजत कुमार, संचालक उद्योग श्री कार्तिकेय गोयल, वरिष्ठ पत्रकार श्री हिमांशु द्विवेदी सहित वाणिज्य एवं उद्योग वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply