• September 22, 2017

छंगा ने छलकाये सोने

छंगा ने छलकाये सोने

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)—–झज्जर में आयोजित 57वीं हरियाणा स्कूल स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय छंगा अखाड़े के पहलवानों ने 5 स्वर्ण पदक, दो रजत पदक, दो कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है।
1
69 किलो भार वर्ग में राहुल मांडोठी, 76 किलो में अंकित मांडोठी, 85 किलो मे जोगें्रद जोली, व 100 किलो भार वर्ग में रोहित जाखौदा और ग्रीको-रोमन 76 किलो में रोहित जगरतपुर नेें स्वर्ण पदक जीता व मोहित लडरावन व योगेश लडरावन ने रजत पदक जीता तथा अंकित मांडोठी व विश्वजीत ने कांस्य पदक जीता।

रामरतन उर्फ भूरू पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले महीने पुणे महाराष्ट्र में स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में यह पहलवान भाग लेंगे। सभी विजेता पहलवानों ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु हवासिंह पहलवान को दिया। अखाड़े में पहुंचने पर पहलवानों का जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान सूबेदार जयपाल, सोनू प्रधान, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान, नवनीत, रामवीर पहलवान, सुण्डा पहलवान, हरिओम जोली, काला मांडोठी, जयपाल पहलवान एयरफोर्स, प्रकाश भारत कुमार अनिल पहलवान, राजपाल पहलवान, सोमबीर दलाल ,वजीर पहलवान , टैणी प्रधान, राजबीर देसवाल देवेंद्र आदि खेल प्रेमियों ने पदक विजेता पहलवानों का जोरदार स्वागत किया व उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

फोटो:- पदक विेजेता पहलवान कोच हवासिंह पहलवान व खेलप्रेमियों के साथ।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply