• September 22, 2017

छंगा ने छलकाये सोने

छंगा ने छलकाये सोने

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)—–झज्जर में आयोजित 57वीं हरियाणा स्कूल स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय छंगा अखाड़े के पहलवानों ने 5 स्वर्ण पदक, दो रजत पदक, दो कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है।
1
69 किलो भार वर्ग में राहुल मांडोठी, 76 किलो में अंकित मांडोठी, 85 किलो मे जोगें्रद जोली, व 100 किलो भार वर्ग में रोहित जाखौदा और ग्रीको-रोमन 76 किलो में रोहित जगरतपुर नेें स्वर्ण पदक जीता व मोहित लडरावन व योगेश लडरावन ने रजत पदक जीता तथा अंकित मांडोठी व विश्वजीत ने कांस्य पदक जीता।

रामरतन उर्फ भूरू पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले महीने पुणे महाराष्ट्र में स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में यह पहलवान भाग लेंगे। सभी विजेता पहलवानों ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु हवासिंह पहलवान को दिया। अखाड़े में पहुंचने पर पहलवानों का जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान सूबेदार जयपाल, सोनू प्रधान, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान, नवनीत, रामवीर पहलवान, सुण्डा पहलवान, हरिओम जोली, काला मांडोठी, जयपाल पहलवान एयरफोर्स, प्रकाश भारत कुमार अनिल पहलवान, राजपाल पहलवान, सोमबीर दलाल ,वजीर पहलवान , टैणी प्रधान, राजबीर देसवाल देवेंद्र आदि खेल प्रेमियों ने पदक विजेता पहलवानों का जोरदार स्वागत किया व उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

फोटो:- पदक विेजेता पहलवान कोच हवासिंह पहलवान व खेलप्रेमियों के साथ।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply