• September 11, 2018

स्वच्छता की निरन्तरता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन तथा पोषण अभियान की कार्यशाला

स्वच्छता की निरन्तरता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन तथा पोषण अभियान की कार्यशाला

प्रतापगढ़——— स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अन्तर्गत स्वच्छता की निरन्तरता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन तथा पोषण अभियान को लेकर मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियो, विकास अधिकारियो, संरपचगण एवं जनप्रतिनिधियो की खेल छात्रावास बालक में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला प्रमुख सारिका मीणा ने कार्यशाला में जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो को संबोधित करने हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान में प्रतापगढ़ जिले को टाॅप पर लाने के लिए समन्वित रूप से प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्राी के घर-घर शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि से शौचालयो का निर्माण हो सका है।

उन्होंने कहा कि अभियान को आगे ले जाने के लिए बनाए गए शौचालयो का उपयोग भी अनिर्वाय रूप से करें। उन्होंने कहा कि संरपच एवं ग्राम विकास अधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि वे ग्राम पंचायत स्तर से कार्यवाही करें।

कार्यशाला में जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने स्वच्छता की शुरूवात पहले अपने से घर से फिर दुसरे शहर, गांव, ढ़ाणियो तक करने एवं स्वच्छता अभियान को सादगी से अपनाने की बात कही। उन्हांेने कार्यशाला में महात्मा गांधी व प्रधानमंत्राी के स्वच्छता अभियान की जानकारी से अवगत कराया। उन्हांेने सभी संरपच से कहा कि वे स्वच्छता की शुरूवात ग्राम से करे और निरन्तर पालना भी करें। उन्हांेने स्वच्छता को लेकर जन आंदोलन के साथ कार्य करने, शौचालय की उपयोगिता को वास्तविक रूप से लागु करने की बात भी कही।

प्रारंभ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वच्छता की निरन्तरता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, ठोस एवं तरल संसाधन प्रबंधन एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन को लेकर आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला की जानकारी दी।

कार्यशाला में प्रतापगढ़ प्रधान कारीबाई, अरनोद प्रधान सुमन मीणा, धनराज शर्मा ने भी कार्यशाला में संबोधित किया।

कार्यशाला में विकास अधिकारी अनिल पहाड़िया ने कार्यशाला की विस्तृत जानकारी दी। पीपीटी के माध्यम से एक्सईएन सुखाराम माचरा ने स्वच्छता अभियान व महिला बाल विकास विभाग के आदित्य माथुर ने पोषण अभियान की विस्तार से जानकारी दी।

मंच का संचालन सुरेन्द्र सुमन ने किया। जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ब्लाॅक एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply