• December 19, 2015

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां – उच्च शिक्षा मंत्री

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां – उच्च शिक्षा मंत्री

जयपुर – उच्च, शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 2 वर्षाें में छात्रहित में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है।
श्री सर्राफ शुक्रवार को अलवर के बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के छात्रसंघ शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि सरकार शिक्षित राजस्थान-विकसित राजस्थान को सार्थक करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्व है। उन्होनें कहा कि सरकार ने व्याख्याताओं की चयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी एवं वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए राजस्थान शिक्षा सेवा में संशोधन कर साक्षात्कार के अंको को सीमित कर योग्यता धारियों को आगे बढऩे का मौका दिया है। उन्होनें कहा कि सत्र 2015-16 में समस्त राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक पार्ट प्रथम में प्रवेश हेतु ऑनलाईन एडमिशन प्रोसेस लागू किया है। उन्होनें कहा कि समस्त राजकीय महाविद्यालयों को यूजीसी की ई-लाईबे्ररी योजना से जोड़ कर छात्रों को बेहतरीन साहित्य उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंनें कहा कि समस्त राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए शिक्षकों तथा अशैक्षणिक कर्मचारियो की उपस्थित बायो मैट्रिक पद्वति से दर्ज करने की व्यवस्था पहली बार लागू की गई है। उन्होनें महाविद्यालय समिति की ऑडिटोरियम निर्माण एवं दर्शन शास्त्र और लोक प्रशासन विषयों की पीजी की कक्षायें शीघ्र आरम्भ कराने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेम सिंह भड़ाना ने कहा कि करीब 24 वर्ष पहले उन्होनें भी इसी महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद की शपथ ली थी। उन्होनें कहा कि शिक्षकों के प्रति छात्र नेताओं मेें सम्मान और आदर का भाव हो साथ ही शिक्षक भी छात्र प्रतिनिधियों की उचित मांगो का निस्तारण आपसी सामंजस्य से करें।
इस अवसर पर शहर विधायक श्री बनवारी लाल सिंघल ने भी नव छात्रसंघ को बधाई देते हुए उन्हें छात्रहित में बेहतर राजनीति करने और महाविद्यालय में शिक्षण व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
इससे पूर्व छात्रसंघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री रवीन्द्र पटेेल, उपाध्यक्ष श्री हेंमत यादव, संयुक्त सचिव श्री नरेन्द्र गुर्जर, महासचिव आंचल गुप्ता को मुख्य अतिथि श्री कालीचरण सर्राफ ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में तिजारा के विधायक श्री मामन सिंह यादव, नगर परिषद सभापति श्री अशोक खन्ना, कला महाविधालय के प्राचार्य डॉ. शशिकान्त शर्मा सहित बडी संख्या में छात्र एंव शिक्षकगण उपस्थित थे।
इससे पूर्व उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने राजगढ के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। उन्होनें इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए विधार्थियों से आहवान किया कि वे राष्ट्र व समाज हित में रचनात्मक कार्य कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। इस अवसर पर उन्होनें छात्रसंघ अध्यक्ष श्री विश्वेन्द्र सिंह नरूका की मांग पर महाविद्यालय में हिन्दी, भूगोल तथा समाज शास्त्र विषय की स्नातकोत्तर संकाय खुलवाने तथा महाविद्यालय में रसायन शास्त्र एवं राजनीति विज्ञान विषय की सीटों में वृद्वि कराने, एनसीसी की यूनिट खुलवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिले के प्रभारी एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेम सिंह भड़ाना ने कहा कि विद्यार्थी, संस्कार व अनुशासन के साथ अध्ययन कर उच्च लक्ष्य को प्राप्त करें। प्राचार्य श्री राधेश्याम मीना ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अतिथियों को आभार जताया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply