- July 20, 2019
चोरी, लूट और हत्याओं की वारदातों पर चिन्ता
जयपुर———– सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने शनिवार को भरतपुर के सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली तथा भरतपुर शहर के बाहरी इलाकाें व आसपास के कुछ गॉंवों में गत 15 दिन में हुई चोरी, लूट और हत्याओं की वारदातों पर चिन्ता जताते हुये इन घटनाओं के मुल्जिमों को कानून की गिरफ्त में लाने के लिये पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों और कानून-व्यवस्था में सुधार के उपायों की समीक्षा की।
उन्होंने जघीना, नौगाया और नगला गुलाबी में मृतकों के घर जाकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया।
पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड ने बताया कि गत दिनों हुये अपराधों के सभी मामलों की पुलिस गहनता से जॉंच कर रही है। किसी भी व्यक्ति को डरने की जरुरत नहीं है, चौकस और सजग रहें तथा कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखें तो पुलिस को सूचना दें।
बैठक के बाद डॉ. गर्ग ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की तथा समस्याओं को मौके पर समाधान किया।