• December 30, 2015

चोखो चूरू अभियान :- – सांसद

चोखो चूरू अभियान :- – सांसद

जयपुर-   29 दिसम्बर। सांसद श्री राहुल कस्वां ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे देश में चूरू जिले की विशिष्ट पहचान बनाने वाले ”चोखो चूरू” अभियान की शानदार सफलता के लिए मनोयोग से जुटकर अपनी सक्रिय भूमिका दर्ज करावें।
सांसद मंगलवार को चूरू जिले की सुजानगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आबसर की चौपाल में आयोजित ”गौरव सम्मेलन’  में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चोखो चूरू अभियान के तहत घरों में शौचालयों का निर्माण होना ही काफी नहीं है, अपितु उन शौचालयों का पूर्ण रूप से उपयोग किया जाना भी जरूरी है। उन्होंने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में निर्मित शौचालय के उपयोग पर प्रभावी मॉनिटरिंग करें ताकि ग्रामीणजन बीमारियों से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जी सके।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सर्वांगिण विकास के लिए जिले में सिक्किम राज्य में अपनाई जा रही सामुदायिक सहभागिता योजना को अपनाना आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि खुले में शौच से मुक्त होने वाली ग्राम पंचायतों को राज्य सरकार द्वारा 20 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जा रहे है, जिसका ग्राम्य विकास के लिए सदुपयोग किया जा सकता हैै।
जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने जिले में संचालित चोखो चूरू अभियान की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से कहा कि इस अभियान अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों द्वारा तन-मन से अपना योगदान दिया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरुप देश में चोखो चूरू अभियान ने चूरू जिले का नाम रोशन किया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अवधेश सिंह ने कहा कि चोखो चूरू अभियान के तहत ओडीएफ को जन आन्दोलन का रूप देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिले में अभियान की शत-प्रतिशत सफलता जनप्रतिनिधियों द्वारा मन से जुडऩे पर निर्भर करती है।
सुजानगढ के उप प्रधान दीवानसिंह ने आश्वस्त किया कि सुजानगढ ब्लॉक को 15 जनवरी 2016 तक खुले में शौच से मुक्त कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक श्री श्यामलाल शर्मा ने जिले में संचालित मिशन की अब तक की प्रगति से अवगत कराया तथा ग्रामीणों से कहा कि वे गांव को खुले में शौच से मुक्त कर बीमारियों से दूर रह सकते है।
सम्मेलन में काफी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष एवं युवा उपस्थित थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply