• October 22, 2018

चुनाव दल प्रशिक्षित — आचार संहिता की समीक्षा

चुनाव दल प्रशिक्षित — आचार संहिता की समीक्षा

प्रतापगढ़ —— विधानसभा आम चुनाव के तहत ईवीएम एवं वीवीपेट से होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित मास्टर ट्रेनर्स ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र धरियावद एवं प्रतापगढ़ के चुनाव स्टाफ को मिनी सचिवालय में गहन प्रशिक्षण दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल मेहरा ने प्रशिक्षण में कहा कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वीवीपेट के माध्यम से चुनाव में मतदान प्रक्रिया संपादित की जाएगी। उन्होंने ईवीएम तैयारी स्टाफ से कहा कि उनकी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिये संवेदनशील रहकर पूर्ण गोपनीयता से मतदान संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों, एजेन्ट्स जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में सभी ईवीएम का रेण्डमाईशन कर मतदान केन्द्रों को आवंटित की जाएगी।

चुनाव प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि इस बार चुनाव में नवीनतम ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का उपयोग किया जा रहा है। किसी भी मतदाता द्वारा ईवीएम से डाले गये वोट का 7 सेंकंड तक प्रदर्शन वीवीपेट पर होगा और इसकी पर्ची भी प्रिन्ट होंगी। यह प्रदर्शन तो सक्रिय को मतदाता द्वारा डाला गया वोट सही उम्मीदवार एवं व्यक्ति को डल गया है।

उन्होंने ईवीएम, वीवीपेट एवं कंट्रोल यूनिट की बारिकियों एवं पेपर सीलकर सुरक्षित रखने, मतदान एवं मतगणना में ईवीएम का प्रयोग आदि का प्रशिक्षण दिया। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रमोद शर्मा ने इस अवसर पर कन्ट्रोल यूनिट को मतदान के लिए तैयार करने, स्पेशल टैग लगाने, क्लोज बटन पर सील्ड, स्ट्रिप सील करने, दृष्टिहीन मतदाता के लिए मतदान डिजाईन, मतदान पश्चात एजेन्ट की उपस्थिति में क्लोज बटन दबाकर मशीन को सील करने आदि की जानकारी दी।

इस अवसर पर आरओ धरियावद रामचंद्र, प्रतापगढ़ आरओ वारसिंह, चुनाव प्रशिक्षण प्रभारी हितेष जोशी सहित संबंधित अधिकारी एवं दोनों विधानसभाओं के लिये नियुक्त ईवीएम स्टाफ के कार्मिक मौजूद रहे।

**** आचार संहिता की अधिकारी व कर्मचारी पालना सुनिश्चित करें *****

जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने अधिकारियो को आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने अधिकारियो से कहा कि वे चुनाव कार्यो में भाग न लेे एवं किसी राजनैतिक कार्यक्रम एवं गतिविधियो में भाग नही लेने के निर्देश दिए।

उन्हांेने मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करेन एवं शत प्रतिशत मतदाताओ को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने के निर्देश भी दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से खाद्य सामग्री की जांच करने, डेंगू, चिकनबूनिया, स्वाईन फ्लू, उल्टी दस्त, पेट दर्द एवं मौसमी बिमारियो की समीक्षा की।

उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने, नगर परिषद आयुक्त से फोगींग की स्थिति, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से पेयजल, प्रोजेक्ट के कार्य, बिजली विभाग से बिजली की नियमित रूप से सप्लाई करने व शड डाउन की स्थिति में पूर्व में सूचना देकर सूचित करने को कहा। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को नया कार्य नहीं करने एवं पूर्व के बकाया कार्य एवं पेचवर्क का कार्य ही करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीके जैन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशांषी अभियंता एसएल ओस्तवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हरीकृष्ण, नगर परिषद के आयुक्त मोहम्मद नसीम शेख, बिजली विभाग के अधिशांषी अभियंता एमडी चैधरी सहित संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply