• October 31, 2018

’चुनाव ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही’– सहायक निदेशक निलंबित’

’चुनाव ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही’–  सहायक निदेशक निलंबित’

जयपुर ——–जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन में एक आदेश जारी कर विधानसभा चुनाव ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के सहायक निदेशक श्री जीडी अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

श्री महाजन ने बताया कि विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए वीडियो अवलोकन टीम में नियुक्त सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जीडी अग्रवाल को ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने के कारण निलंबित किया गया है।

इस गंभीर लापरवाही के कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 क के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय डीआईजी स्टांप.प्रथम के यहां रहेगा।

Related post

अनारक्षित पदों को प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरा जाये – उच्च न्यायालय

अनारक्षित पदों को प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरा जाये – उच्च न्यायालय

जबलपुर ( विजय सिंह )- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने एक अहम आदेश में कहा…
चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

उमाशंकर सिंह ——- चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा। 1. सन 1950-51 में नेपाल…
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…

Leave a Reply