चुनाव आयोग कठपुतली :: स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश –

चुनाव आयोग कठपुतली  :: स्वास्थ्य केन्द्र का  निरीक्षण अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश –

चुनाव आयोग कठपुतली: डण्डौतिया
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) – भारतीय जनता पार्टी के शासन में चुनाव आयोग उसकी कठपुतली बनकर काम कर रहा और भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए चुनावों की तिथियों में बार-बार फेरबदल किया जा रहा है, ताकि भाजपा समर्थकों को लाभ मिल सके। यह बात ग्रामीण किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गिर्राज डण्डौतिया ने जारी एक विज्ञप्ति में कही। 20 morena 02
श्री डण्डौतिया ने बताया कि भाजपा शासन में चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ रही हैं। जिस तरह से चुनाव आयोग पर सत्ताधारी दल दबाव बना रहा है, ऐसा कभी कांग्रेस के शासन में नहीं हुआ है। पंचायत चुनाव में मनमाने तरीके से 5-5 दिन मतदान के लिए बढा दिए, इससे माहौल और खतरनाक बन गया तथा प्रत्याशियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है तो वहीं भाजपा समर्थक प्रत्याशी इस छूट का लाभ उठाने में लगे हुए हैं। श्री डण्डौतिया ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने सहकारिता के चुनावों में गड़बड़ी कर अपने-अपने लोगों को पद दिलाए, उसी तरह पंचायत चुनाव में भी भाजपा वही कहानी दौहरा रही है। उन्होंने कहा कि मतदान की बात हो या मतगणना की, भाजपा चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर अपने मंसूबो को सफल बनाने में लगी हुई है। बार-बार तारीख बदले के चलते पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को होर्डिंग, पेम्प्लेट आदि दुबारा से छपबाने पड़ेंगे, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना होगा। श्री डण्डौतिया ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह बार-बार मतदान व मतगणना की तारीखों में फेरबदल न करे और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए अन्यथा किसान कांग्रेस आंदोलन के लिए मजबूर होगी।

सुमावली स्वास्थ्य केन्द्र का  निरीक्षण
मुरैना। कलेक्टर ने भ्रमण के समय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुमावली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सात कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये है।
20 morena 05अनुपस्थित कर्मचारियो में नेत्र सहायक जे.पी.राजे एल.एच बी. श्रीमती दुर्गा वर्मा एम.एस.एन. चन्द्रप्रकाश पाठक, एचएलबी श्रीमती सुशीला शिवहरे, लेव टेक्निक योगेन्द्र शर्मा, एमपीडब्ल्यू  अनिल और सीपर श्रीमती सरस्वती के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। साथ ही चिकित्सालय में प्रसूति वार्ड में अनेक अनियमितता पाये जाने पर उपस्थित रजिस्टर व दवा वितरण रजिस्टर को शील्डकर एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। डा. अरङ्क्षवद अग्रवाल अनुपस्थित पाये गए इस कारण उन्हें भी नोटिस जारी करने को कहा है ।

प्री-मेट्रीक छात्रावास सुमावली अधीक्षक निलंबित
मुरैना। कलेक्टर द्वारा प्री मेट्रीक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 50 सीटर छात्रावास में मात्र 1 ही बालक उपस्थित पाया । छात्रावास में अधीक्षक सहित अन्य स्टाफ अनुपस्थित था व खान पान की सामग्री व बच्चों के विस्तर आदि साफ सुथरे नही पाये जाने पर छात्रावास अधीक्षक अमृतलाल शाक्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित व अन्य स्टाफ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ।
निटेहरा कस्तूरवां छात्रावास का किया निरीक्षण
कलेक्टर द्वारा कस्तूरवां छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका व वार्डन छात्रावास से अनुपस्थित होने के कारण उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश व डेली वेसेज की रसोईयां को शीघ्र हटाने के निर्देश दिये ।
जिला संयोजक श्री राठौर को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक के.एस.राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में श्री राठौर बिना सूचना के मंगलवार को मुख्यालय से बाहर पाए गए और सुमावली छात्रावास में विभिन्न प्रकार की अनियमितता पाये जाने के कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है । नोटिस का जबाव संतोषजनक प्राप्त न होने पर चंबल आयुक्त व राज्य शासन को अवगत कराया जायेगा

गणतंत्र दिवस पर होगा ” भारत पर्व” का आयोजन
मुरैना। लोकतंत्र का लोक उत्सव ” भारत पर्व ” का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर सांय 7 बजे से पंचायती धर्मशाला मुरैना के हॉल में किया जायेगा । कार्यक्रम थल पर मंच सज्जा नाट्य दल के सदस्यों के ठहरने की व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पाण्डे को दी गई है । जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा विकास यात्रा पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जायेगी ।
भारत पर्व के कार्यक्रम के लिए समिति गठित
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता की जानकारी के अनुसार भारत पर्व के कार्यक्रम में अध्यक्ष कलेक्टर, सदस्य सचिव जिला शिक्षा अधिकारी और सदस्य अपर कलेक्टर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनविभागीय अधिकारी मुरैना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुरैना, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, प्राचार्य शा.कन्या.महाविद्यालय, मुरैना, प्राचार्य शास. म. ल. बा. हा. से. स्कूल क्र.1 मुरैना होंगे ।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply