- May 5, 2019
चुनावी रिहर्सल के दौरान गैर हाजिर कर्मियों की गिरफ्तारी
बहादुरगढ़——-64-बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के सहायक पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम तरूण कुमार पावरिया ने पुलिस विभाग को लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए आयोजित हुई दो दिवसीय रिहर्सल में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
जारी आदेश में श्री पावरिया ने उप पुलिस अधीक्षक बहादुरगढ़ को गिरफ्त में लिए अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सोमवार, 6 मई को उनके कार्यालय में पेश करवाने बारे कहा गया है।
एआरओ एवं एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण कुमार पावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 64-बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव की चुनाव प्रक्रिया की विभिन्न गतिविधियों को पूर्ण करने बारे विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। चुनाव प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशानुसार संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी प्रक्रिया जानकारी देने हेतु झज्जर के राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय सभागार में दो दिवसीय पोलिंग पार्टी की रिहर्सल का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय रिहर्सल के दौरान कुछ अधिकारी व कर्मचारी प्रदत्त ड्यूटी से गैर हाजिर रहे जोकि आयोग द्वारा दी गई जिम्मेवारी में एक गंभीर चूक है। ऐसे में उक्त गैर हाजिर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों की उल्लंघना है।
अतः ऐसे कर्मियों के विरूद्ध रिप्रेंजेंटेशन आफ दा पीपल एक्ट 1951 के अंतर्गत अंडर सेक्शन 134 के तहत कार्यवाही अमल में लाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही गिरफ्त में लिए गए गैर हाजिर कर्मियों को सोमवार, 6 मई को एसडीएम कार्यालय बहादुरगढ़ में पेश करने को कहा गया है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी तरूण कुमार पावरिया ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
किसी भी रूप से निर्धारित की गई ड्यूटी की पालना न करना आयोग के नियमों के तहत एक गंभीर मामला है।