- November 24, 2014
चितौडग़ढ़ : पुनर्मतदान
जयपुर- राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव-2014 के अंतर्गत नगरपरिषद चित्तौडग़ढ़ के वार्ड संख्या 41 के भाग संख्या-2 एवं नगरपरिषद चूरू के वार्ड संख्या 18 के मतदान केन्द्र संख्या- 1 पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों मतदान केन्द्रों पर 24 नवम्बर, 2014 (सोमवार) को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक पुनर्मतदान कराया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यप्रकाश बसवाला ने बताया है कि नगरपरिषद चित्तौडग़ढ़ के वार्ड संख्या 41 के भाग संख्या-2 (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भोईखेड़ा दक्षिणी भाग) में विलोपन सूची में से 50 मतदाताओं को एवं नगरपरिषद चुरू के वार्ड संख्या 18 के मतदान केन्द्र संख्या- 1 (नेहरू युवा केन्द्र दाहिने भाग) पर विलोपन सूची में से 12 मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति दे दी गई थी। मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम विलोपित कर दिये गये थे, उन्हें उस क्षेत्र में मत देने की अनुमति नहीं होती है। इस कारण इन दोनों स्थानों पर पुनमर्तदान कराया जा रहा है।
—