चिकित्सा शिविरों में 2 लाख से अधिक रोगियों का उपचार

चिकित्सा शिविरों में 2 लाख से अधिक रोगियों का उपचार

जयपुर———-चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री श्री कालीचरण सराफ के निर्देश पर प्रदेश में 25 अपे्रल से प्रारम्भ हुए 7 दिनों के फिजियोथेरेपी शिविरों में 2 लाख 2 हजार 111 रोगियों को निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया है।

श्री सराफ ने बताया कि राजस्थानी फिजियोथेरेपी एसोसियेशन (आरपीए) के सहयोग से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फिजियोथेरेपी चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं उपचार के लिये इन फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया।

प्रारम्भ में 25 अप्रेल से 27 अपे्रल तक आयोजित इन शिविरों में आये भारी जनसमूह को ध्यान में रखते हुए इन्हें सोमवार तक 4 दिन बढ़ाया गया। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इन शिविरों में फीजियोथेरेपी द्वारा लकवा, पार्किसोनिस्म, कारप्ले टनल सिंड्रोम, मुंह का लकवा, चिकुनगुह्या के बाद जोडों का दर्द, जोडों के प्रत्यारोपण के पश्चात व्यायाम, लिगामेंट इंजरी, मांसपेशियों का दर्द व जकडन, हड्डी टूटने के बाद जोडों का जाम होना, सेरिब्रल पाल्सी, घुटने का दर्द इत्यादि का बिना दवाइयों के उपचार किया गया।

श्री सराफ ने बताया कि 25 अपे्रल से प्रारम्भ हुए 7 दिनों के फिजियोथेरेपी शिविरों में सोमवार तक जयपुर जिले में 49 हजार, जोधपुर मेें 25 हजार 67, नागौर में 15 हजार 166, श्रीगंगानगर में 13 हजार 494, भीलवाड़ा में 12 हजार 66 मरीजों ने लाभ उठाया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply