- June 5, 2018
चार साल बेमिसाल : 150 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का हो रहा है क्रियांवयन
बहादुरगढ़—– सड़क तंत्र व भवन निर्माण की मजबूती के साथ बहादुरगढ़ क्षेत्र विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट लागू होने के साथ ही जनभावनाओं का सम्मान करते हुए योजनाएं अब मूर्त रूप ले रही हैं।
केंद्र सरकार के 48 माह के कार्यकाल में एक बड़ा विकासात्मक बदलाव आज आमजन के सामने हैं। हरियाणा के गेट वे- बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो बहादुरगढ़ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोक निर्माण विभाग(भवन एवं मार्ग)के जरिए करीब 150 करोड़ रूपए की लागत से सड़क व भवन तंत्र की मजबूती के साथ निर्माण कार्य युद्धस्तर पर हो रहे हैं वहीं बेहतर आवागमन सुविधा के जरिए रिश्तों की डोर भी अब सुदृढ़ हुई है।
केएमपी एक्सप्रेस हाईवे के साथ ही उत्तरी बाईपास का निर्माण बहादुरगढ़ क्षेत्र के विकास की धुरी बनने जा रहा है जिससे न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि उत्तर से दक्षिण व पूर्व से पश्चिम क्षेत्र का सीधा निर्बाध रूप से जुड़ाव भी होगा।
लोक निर्माण विभाग(भवन एवं मार्ग) बहादुरगढ़ के माध्यम से बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आमजन की सुविधा से जुड़े प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। शहरी क्षेत्र के लिए नया बस स्टैंड निर्माण करने के साथ ही उत्तरी बाईपास का निर्माण,सैनिक रेस्ट हाऊस निर्माण,ई दिशा केंद्र का आधुनिकीकरण,गेट वे आफ हरियाणा का देश की राजधानी से सीधा जुड़ाव करने के लिए सड़क विस्तारीकरण व नवीनीकरण योजनाबद्ध तरीके से हो रहा है।
विभागीय आकंडों पर नजर डालें तो बहादुरगढ़ शहर में सैक्टर 9 बाईपास के साथ करीब 24 करोड़ रूपए की लागत से नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य चल रहा है। करीब 13 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से सरकारी आवासीय कालोनी भी विकसित की जा रही है और इस निर्माण प्रक्रिया के लिए राजस्व विभाग के माध्यम से विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उत्तरी बाईपास के लिए डीपीआर मुख्यालय को भेजी जा चुकी है और आसौदा हाईवे के साथ से उत्तरी बाईपास शुरू करते हुए निजामपुर मार्ग तक को जोड़ा जाएगा।
करीब 6 करोड़ 47 लाख रूपए की लागत से शहर में सैनिक रेस्ट हाऊस का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया की गई है। शहर के लघु सचिवालय परिसर में ई दिशा केंद्र का नवीनीकरण हो रहा है और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया ई दिशा केंद्र करीब 74 लाख रूपए की लागत से जल्द तैयार होने जा रहा है।
कसार गांव में नया स्कूल भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है और यह करीब 7 करोड़ रूपए में बनकर तैयार होगा। इसी क्रम में सड़कों को नया रूप देने का काम विभाग की ओर से किया गया है जिसमें खैरपुर से पंजाब खोड़, नजफगढ़ मोड से बालौर-सिद्दीपुर- इस्सरहेड़ी सड़क विस्तारीकरण कार्य शामिल है।
बहादुरगढ़ से छारा रोड का सुधारीकरण व नवीनीकरण कार्य करीब 9 करोड़ रूपए की लागत से हो रहा है। हलके के ग्रामीण परिवेश की सड़कों को भी नया रूप दिया जा रहा है जिससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है।
बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण परिवेश में हर आमजन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से धन की कमी नहीं रहने दी जा रही। विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जनहितकारी कदम उठाए जा रहे हैं और जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सड़क व भवनों का सुधारीकरण व नवीन स्वरूप प्रदान करते हुए हलकावासियों को लाभांवित किया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बेहतर तरीके से समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे इसके लिए पूरी मोनिटरिंग भी की जा रही है।
– नरेश कौशिक, विधायक बहादुरगढ़
लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बहादुरगढ़ में विकासात्मक परिवर्तन लाने के लिए विभाग पूरी तरह से सजग है। करीब 150 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं पर इन दिनों कार्य चल रहा है और पूरी पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य विभागीय अधिकारियों की देखरेख में कराया जा रहा है। प्रयास है कि निर्धारित अवधि में लोगों को विभागीय जनसुविधाओं के तहत लाभ मिले इसके लिए निर्माण एजेंसी को भी तीव्रता से कार्य पूरा करने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वे स्वयं निर्माण स्थल का नियमित दौरा कर जायजा ले रहे हैं।
– के.एस.पठानिया, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग(भवन एवं मार्ग)