• October 11, 2018

चार वर्षों के दौरान विदेशी दौरे करने वाले चिकित्सकों की जांच —-स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज

चार वर्षों के दौरान विदेशी दौरे करने वाले चिकित्सकों की जांच —-स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज

चंडीगढ़————- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में फॉर्मा कम्पनियों तथा डॉक्टर्स की कथित सांठ- गांठ को तोडने के लिए गत 4 वर्षों के दौरान विदेशी दौरे करने वाले चिकित्सकों की जांच करवाई जाएगी।

श्री विज ने कहा कि इस प्रकार की घटना में शामिल पीजीआईएमएस रोहतक के निदेशक डॉ. नित्यानंद को पहले ही निलम्बित कर दिया गया है। नित्यानंद और एक निजी फॉर्मा कम्पनी की सामने आई मिलीभगत की बात सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे मामलों में संलिप्त पाई जाने वाली कम्पनियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को उचित कार्रवाई के लिए लिखा गया हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर वर्ष प्रदेश के दर्जनों चिकित्सक विदेशों की यात्रा करके आते हैं, जिसके कारण यह संदेह पैदा होना स्वाभाविक है। इसलिए ऐसे डॉक्टर्स के खातों की जांच करवाई जाएगी कि वे अपने खर्च पर विदेश यात्रा पर गए थे या उन्हें किसी कम्पनी या व्यक्ति द्वारा प्रायोजित किया गया था।

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति या फॉर्मा कम्पनी डॉक्टर्स को ऐसी घटना में शामिल पाई जाती है तो वह समान रूप से भ्रष्टाचार की दोषी होती है, जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply