चार माह का शिशु भ्रूण :: हिंदुस्तान हमारा मुल्क है- मुहम्मद शिराजुद्दीन हाफिज

चार माह का शिशु भ्रूण ::   हिंदुस्तान हमारा मुल्क है- मुहम्मद शिराजुद्दीन हाफिज

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल) –  सरकार जहां भ्रूण हत्या रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं अल्ट्रासाउंड करने वालों पर लिंग परीक्षण करना कानूनी अपराध है। इसके बावजूद पाप छिपाने के लिए  मोहल्ला मीरखलील में एक चार माह के भ्रूण को एक मकान की सीढियों पर फैंक दिये जाने से सनसनी फैल गई।3

मोहल्ला मीरखलील रमेश भट्टे वालों के चैक स्थित एक मकान की सीढियों पर एक शिशु का चार माह का भ्रूण पड़ा देखकर वहां महिलाओं, पुरूषों व बच्चों की भीड़ एकत्र हो गई। महिलाओं का कहना था कि भ्रूण चार माह का है और उसके अंग भी बन गये थे। इसे कोई अभागिन पाप छुपाने के लिए मकान की सीढियों पर फैंक गई । मोहल्ले के लोगों ने बाद में इस भ्रूण को जमीन में दबवा दिया। भ्रूण बालक का  बताया जा रहा है।

0 हिंदुस्तान हमारा मुल्क है- हाफिज
फिरोजाबाद। श्रीनगर में कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के स्वागत में कश्मीर मुस्लिम लीग के चीफ मसर्रत आलम की अगुवाई में निकाली गई रैली में भारत विरोधी नारे लगाने तथा पाकिस्तानी झंडे को लहराने के विरोध में आज शिकोहाबाद के मुस्लिमों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जुलूस निकालकर दोनों के  पुतले फूंके।2-2

आज रूकनपुर में मुस्लिमों ने मुस्लिम नेता मुस्तकीम बाबा के नेतृत्व में भारतीय तिरंगे तथा  मसर्रत व गिलानी के पुतलों को लेकर एक जुलूस निकाला। जुलूस में पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जुलुूस मैनपुरी तिराहा पर पहुंचा । जहां दोनों कटटरपंथी नेताओं के पुतलों को जलाया गया।

इस मौके पर मुस्तकीम बाबा ने कहा कि हम लोग अपने देश हिंदुस्तान के लिए जीने मरने को तैयार हैं।  ऐसे शैतान दंगे फैलाकर देश में अशांति फैलाना चाहते हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाये। मुहम्मद शिराजुद्दीन हाफिज ने घाटी में पाकिस्तानी झंडा फहराने को गलत बताते हुए कहा कि हिंदुस्तान हमारा मुल्क है इसके लिए अपनी जान भी दे देगें।

पुतले दहन करने वालों में मुस्तकीम बाबा, हसीन कुरैशी, मोहम्मद सदीम, इकबाल, इरशाद, शरीफ भाई,फहीम, आसिफ कुरैशी आदि शामिल थे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply