- December 18, 2015
चार जनवरी से शुरू होगा फुलवाड़ी पखवाडा
जयपुर – प्रदेश में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत आगामी 4 जनवरी से 14 जनवरी तक 40 हजार आंगनबाडी केन्द्रों पर फुलवाड़ी पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े में आंगनबाडी केन्द्रों पर 6 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएंगी।
मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन की अध्यक्षता में गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में आरबीएसके से जुडे प्रदेश के सभी जिलों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में यह जानकारी दी गयी। आरबीएसके के तहत पिछले वर्ष 20 जिलों में 18 वर्ष के बच्चों की स्क्रीनिंग करवाई गई थी। कार्यक्रम के तहत आगामी 4 जनवरी से 14 जनवरी तक 40 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर फुलवाड़ी पखवाड़ा मनाया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी नोडल अधिकारियों को जिले का माइक्रों प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
श्री जैन ने बताया कि इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में जिला स्तरीय मोबाइल हैल्थ टीम भेजी जाएंगी। हैल्थ टीम प्रतिदिन 8 से 10 आंगनबाडी केन्द्रों पर 6 वर्ष तक के बच्चों की 30 गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग करेंगी। प्रत्येक हैल्थ टीम में एक आयुष चिकित्सक व दो पैरामेडिकल स्टॉफ को लगाया गया है। प्रत्येक ब्लॉक पर दो चिकित्सा टीमों का गठन किया गया है।
मिशन निदेशक ने बताया कि 15 जनवरी से 10 मार्च तक प्रदेश की 80 हजार स्कूलों में जिला स्तरीय हैल्थ टीम 6 से 18 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी। जिलों में ब्लॉक स्तर पर स्क्रीनिंग किए बच्चों के लिए 10 मार्च के बाद चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने आरबीएसके के नोडल अधिकारियों को चिकित्सा टीमों का प्रशिक्षण 31 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिये।
कार्यशाला में आरसीएच निदेशक डॉ वी के माथुर, आबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ. शभूंूदयाल शर्मा, आरबीएस के परियोजना निदेशक डॅा. एस. लाल एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।