- September 12, 2018
चाकसू ब्लॉक की महिला जनप्रतिनिधियों का संवाद
जयपुर——- जिला प्रमुख श्री मूलचन्द मीना ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधि महिलाओें को जागरूक होना होगा तब ही क्षेत्र का विकास होगा।
जिला प्रमुख बुधवार को जिला परिषद जयपुर के सभागार में आयोजित ब्लॉक चाकसू की महिला जनप्रतिनिधियों की जिला स्तरीय प्रशासन के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए महिला जनप्रतिनिधि जागरूक होगी तब ही वे अपने क्षेत्र के विकास के कार्य करा सकेंगी।
उन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जन सहभागिता के ज्यादा से ज्यादा कार्य कराये ताकि क्षेत्र में विकास हो सके।
संवाद कार्यक्रम महिला जनप्रतिनिधियों ने उनके क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्याें के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भोजन बनाने वाली का मानदेय बढ़ाने, चाकसू में महाविद्यालय खोलने, ग्राम पंचायतों में सरकारी बसों का संचालन करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय बनाने व पीने के पानी की आपूर्ति करने, चाकसू व कोटखावदा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, चाकसू ब्लॉक के सभी गांवो को सड़क से जोड़ने की मांग की।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वयक प्रवीण ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से पात्र महिलाओं को समय पर आर्थिक सहायकता उपलब्ध कराने की मांग की।
बैठक में महिला बाल विकास विभाग की उप निदेशक जे.श्री. ठागरिया भी उपस्थित थी।