• August 21, 2018

चर्म शिल्पियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की योजना

चर्म शिल्पियों के प्रशिक्षण की  व्यवस्था करने की योजना

बुनकरों को कराया जाएगा एक्सपोजर विजिट,
*********************************
जयपुर—— एमएसएमई सचिव श्री नवीन महाजन ने बताया है कि प्रदेश के चुने हुए बुनकरों को अन्य प्रदेशों में एक्सपोजर विजिट करवाया जाएगा वहीं चर्म शिल्पियों के कार्य में और अधिक निखार लाने, बाजार की मांग के अनुसार नए डिजाइन विकसित करने और इसी तरह के अन्य कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

श्री महाजन मंगलवार को उद्योग भवन में आयुक्त डॉ. समित शर्मा के साथ विभागीय योजनाओं, मुख्यमंत्री-बजट-सुराज संकल्प घोषणाओं, मुख्यमंत्री निर्देशों, न्यायालय प्रकरणों, राजस्थान संपर्क पोर्टल प्रकरणों, ऑडिट पेराओं और बजट उपयोगिता प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंन कहा कि युवाओं की प्रतिस्पर्धात्मक कल्पनाशील सहभागिता से राज्य एमएसएमई लोगो डिजाइन करवााया जाएगा ताकि एमएसएमई की अलग और विशिष्ठ पहचान बन सके।

आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने कहा कि रोजगारपरक योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के समन्वित प्रयास करने होंगे ताकि राज्य में औद्योगिक विकास के साथ ही अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो सके।

आयुक्त डॉ. शर्मा ने प्रकरणों की तय समय सीमा में निस्तारण और विजनरी सोच के साथ आगे आने को कहा। उन्होंने दूसरे उद्योग रत्न पुरस्कारों में सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्यमों को 12 पुरस्कार और एक हस्तशिल्प और एक बुनकर रत्न पुरस्कारों के लिए 23 अगस्त तक संबंधित जिला उद्योग केन्द्रोें में आवेदन करने का आग्रह किया है।

बैठक में अतरिक्त निदेशकों में श्री डीसी गुप्ता, श्री पीके जैन, वित्तीय सलाहकार श्री हरी सिंह मीणा, संयुक्त निदेशकाें में श्री संजीव सक्सैना, श्री एसएस शाह, श्री सीएल वर्मा, उपनिदेशकों में श्री धमेन्द्र पूनिया, श्री एसएल पालीवाल, श्री केके पारीक, सीआईआई के निदेशक श्री नितिन गुप्ता और उद्योग विभाग व सीआईआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply