चम्बल एक्सप्रेस-वे से सर्वांगीण विकास

चम्बल एक्सप्रेस-वे  से  सर्वांगीण विकास

भोपाल (सू०ब्यूरो)———मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि चम्बल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से चम्बल संभाग के तीनों जिलों के सर्वांगीण विकास का रास्ता खुलेगा।

इस मार्ग के दोनों ओर आर्थिक गतिविधियाँ शुरू की जायेगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। मुख्यमंत्री आज यहाँ चंबल एक्सप्रेस-वे के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चम्बल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बीहड़ क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी। यह श्योपुर, मुरैना एवं भिंड जिले की जीवन रेखा साबित होगा।

लगभग 300 किमी. लम्बे प्रस्तावित इस मार्ग के दोनों ओर विकास एवं रोजगारमूलक व्यावसायिक गतिविधियाँ शुरू की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि इसके लिये ज्यादा से ज्यादा शासकीय भूमि चिन्हित की जाये।

समय पर भूमि के अधिग्रहण में पूरा सहयोग किया जायेगा। साथ ही रोजगार की दृष्टि से कौनसी आर्थिक गतिविधियाँ ली जायें, उनकी भी कार्य-योजना बनायी जायेगी।

बताया गया कि चम्बल एक्सप्रेस-वे का निर्माण चम्बल नदी के समानांतर प्रस्तावित है। इसके दोनों ओर औद्योगिक केन्द्र लॉजिस्टिक पार्क, स्मार्ट सिटी, कृषि उत्पाद एवं खाद्य प्र-संस्करण केन्द्र आदि व्यवसायिक गतिविधियाँ प्रस्तावित हैं।

यह मार्ग राज्य राजमार्ग क्र.6 के पाली से शुरू होकर श्योपुर जिले में हीरापुर, बीरपुर, मुरैना जिले के झुंडपुरा, ब्रिजगढ़ी, छिन्नवारा, मथुरापुरा, खन्‍डोली, रा.रा.-3 को पार करते हुए, गडोरा, झकोना, ईसाह, डन्डोली, बरवई, रछेड़, रायपुर तथा भिंड जिले में कुरैठा, नागरा-पोरसा, कनैरा, अटेर, खीपोना, खैरी, सूरजपुर, बिजोरा, रामा एवं बढ़ापुरा से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 92 तक कुल 300 कि.मी. लम्बा है।

बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खांडेकर, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक वर्णवाल व अन्य अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply