- July 13, 2021
चमकी की धमकी : अस्पताल में प्रतिदिन 10-15 बच्चे भर्ती
मुजफ्फरपुर—— बच्चे चमकी बुखार से ग्रसित। पिछले 1 सप्ताह में चमकी बुखार के लगभग 150 बच्चे केजरीवाल अस्पताल में पहुंचे।
केजरीवाल अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वी एन तिवारी ने कहा कि बदलते मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमोजर हो जाती है। ऐसे में बच्चों एव बुजुर्गों को सर्दी, खांसी, बुखार जकड़ लेता है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रतिदिन 10-15 बच्चे भर्ती हो रहे हैं, जिसमें तेज बुखार और चमकी के भी बच्चे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धूप में नहीं जाए, बारिश के पानी में नहीं भींगे।
केजरीवाल अस्पताल के सहायक कार्यालय अभिषेक कुमार वर्मा के अनुसार पिछले एक सप्ताह में ओपीडी में करीब 100-150 बच्चे जांच के लिए पहुंचे हैं।
सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एम एन कमाल ने कहा कि ओपीडी में प्रतिदिन 10-15 बच्चे आ रहे हैं, जिनमें तेज बुखार सर्दी खांसी की लक्षण पाया गया है।