• July 20, 2018

चना एवं सरसों के 81 हजार किसानों को 915 करोड़ का भुगतान

चना एवं सरसों के 81 हजार किसानों को 915 करोड़ का भुगतान

जयपुर——–सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने बताया कि समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना का बेचान करने वाले 81 हजार 48 किसानों को 915 करोड़ 58 लाख रुपये का भुगतान सीधे ही उनके पंजीकृत बैंक खातों में कर दिया है। उन्होंने बताया कि शेष किसानों के बैंक खातों में ही शीघ्र ही भुगतान राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जा रही है।

श्री किलक ने बताया कि खरीफ सीजन में प्रदेश 4 लाख 33 हजार 669 रिकार्ड किसानों से 4 हजार 961 करोड़ 62 लाख रुपये मूल्य की सरसों, चना, गेहूं एवं लहसुन की खरीद की गई थी, जो एक कीर्तिमान है। उन्होंने बताया कि अब तक 3 लाख 21 हजार 401 किसानों को उनकी उपज के बेचान पेटे3 हजार 619 करोड़ 98 लाख रुपये का भुगतान उनके पंजीकृत बैंक खातों में करवाया जा चुका है।

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार ने बताया कि खरीफ सीजन-2018 में राजफैड द्वारा नैफेड के लिये समर्थन मूल्य पर सरसों, चना एवं गेहूं तथा बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहसुन की खरीद की गई थी। उन्होंने बताया कि गेहूं एवं लहसुन का बेचान करने वाले सभी किसानों को भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 4 जून, 2018 तक उपज का बेचान करने वाले किसानों को भुगतान करवाया जा चुका है। सरसों एवं चना के शेष किसानों को शीघ्र भुगतान करवाने के लिये नैफेड से राशि प्राप्त करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।

राजफैड की प्रबंध निदेशक डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि नैफेड से हाल ही में प्राप्त राशि से सरसों का बेचान करने वाले 36 हजार 585 किसानों को 512.80 करोड़ रुपये का तथा चना का बेचान करने वाले 44 हजार 464 किसानों को 402.78 करोड़ रुपये का भुगतान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि नैफेड द्वारा जैसे-जैसे भुगतान राशि जारी की जा रही है, उसे तत्काल संबंधित किसानों के खातों में उनके द्वारा बेचान की गई उपज की राशि के अनुरूप ऑनलाइन जमा किया जा रहा है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply