• June 12, 2018

चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : जहांआरा बाग स्टेडियम का निरीक्षण

चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : जहांआरा बाग स्टेडियम का निरीक्षण

झज्जर———चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार, 21 जून को राज्यस्तरीय योग दिवस कार्यक्रम शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम प्रांगण में होगा। साथ ही योग विषय आधारित सेमीनार राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा।
1
उपायुक्त सोनल गोयल व पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल जहांआरा बाग स्टेडियम व राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि राज्यस्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और हजारों योग प्रेमियों के साथ योग करेंगे।

19 को रिहर्सल तो 20 को होगी योग मैराथन :

उपायुक्त सोनल गोयल ने कार्यक्रम स्थलों का मुआयना करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर 19 जून को कार्यक्रम स्थलों पर पायलेट रिहर्सल भी होगी जिसमेें हजारों योग प्रेमियों द्वारा योगाभ्यास करते हुए योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

20 जून को विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी।

जिला आयुर्वेद अधिकारी दलबीर राठी ने बताया कि झज्जर में बाग जहांआरा स्टेडियम में पंजीकरण कार्य शुरू हो गया है। पंतजलि योग पीठ के अनुरोध पर उपायुक्त ने उनके कार्यालय पर भी पंजीकरण शुरू करने के निर्देश दिए ।

उपायुक्त श्रीमती गोयल ने कहा कि राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम में सभी भागीदारों को प्रशासन की ओर से निशुल्क टी शर्ट प्रदान की जाएगी ताकि कार्यक्रम की एकरूपता दिखाई दे।

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू :

उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम आमजन को योग के प्रति जागरूक करने के लिए दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है और अब 13 जून से 15 जून तक बाग जहांआरा स्टेडियम में तीन दिवसीय योग अभ्यास शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीस योगाभ्यास शिविर सुबह छह बजे से शुरू होगा।

निरीक्षण के दौरान एसपी पंकज नैन ने कहा कि राज्यस्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में आने वाले अतिथिगण व आमजन को किसी भी रूप से परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।

इस मौके पर एडीसी सुशील सारवान, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम बेरी एवं सीटीएम अश्विनी कुमार, आयुष विभाग के निदेशक डा.सतपाल, जिला आयुष अधिकारी डा.दलबीर राठी, नोडल अधिकारी डा.नरेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच, डीडीपीओ विशाल कुमार, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता वी.एस.लिक, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता यूनुस खान, तहसीलदार मुख्तियार शर्मा, बीडीपीओ रामफल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply