चचाई, सारणी एवं बाणसागर विद्युत गृह पुरस्कृत

चचाई, सारणी एवं बाणसागर विद्युत गृह पुरस्कृत

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ताप एवं जल विद्युत गृहों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने पुरस्कृत विद्युत गृहों के स्टॉफ को बधाई दी है।

प्रमुख सचिव, ऊर्जा एवं एमपी पावर मैनेजमेंट के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल ने नगद राशि और चलित शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।

वर्ष 2017-18 में समस्त क्षेत्रों में उत्कृट कार्य निष्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ पावर स्टेशन काम्पलेक्स के लिये अमरकंटक ताप विद्युत गृह काम्पलेक्स चचाई को प्रदान किया गया। इसमें पुरस्कार स्वरूप तीन लाख रूपए की राशि‍के साथ एक चलित शील्ड प्रदान की गई।

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह-चार को गुणवत्ता में श्रेष्ठ वृद्धि के लिए दो लाख रूपए के साथ एक चलित शील्ड प्रदान की गई। वर्ष 2017-18 के लिए जल विद्युत गृहों में बाणसागर झिन्ना को श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए एक लाख रूपए की राशि‍के साथ एक चलित शील्ड प्रदान की गई।

वर्ष 2017-18 के सर्वश्रेष्ठ अग्नि‍शमन सेवाओं के लिए सर्वोत्तम अग्नि‍शमन दल का अवार्ड सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी को प्रदान किया गया। इसमें पुरस्कार स्वरूप दस हजार रूपए की राशि‍के साथ एक चलित शील्ड प्रदान की गई।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री नंदकुमारम एवं मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री पी.ए.आर.बेंडे, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर श्री मंजी‍त सिंह सहित बिजली कंपनियों के अन्य वरिष्ठ अधि‍कारी-कर्मचारी उपस्थि‍त थे।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply