चक्रवात जोखिम राहत परियोजना- 2361.35 करोड़ की सहायता -विश्व बैंक

चक्रवात जोखिम राहत परियोजना-  2361.35 करोड़ की सहायता -विश्व बैंक
पेसूका ———————- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने केंद्र की ओर से प्रायोजित योजना राष्ट्रीय चक्रवात जोखिम राहत परियोजना फेज़-II को स्वीकृति प्रदान कर दी। 

परियोजना का दूसरा चरण गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल में विश्व बैंक की 2361.35 करोड़ की सहायता से तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की चक्रवात से अरक्षितता का समाधान खोजने के लिए क्रियान्वित किया जाएगा। जनता का यह वर्ग आमतौर पर निर्धन एवं समाज के कमज़ोर धड़ों से आता है।

राष्ट्रीय चक्रवात जोखिम राहत परियोजना फेज़-II के लिए केंद्र सरकार विश्व बैंक से ऋण के तौर पर 1881.20 करोड़ रुपए के बराबर की वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी। 480.15 करोड़ की शेष धनराशि गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र एवंपश्चिम बंगाल की प्रदेश सरकारों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

मोटे तौर पर परियोजना का लक्ष्य चक्रवात संबंधी पूर्व सूचना, निगाह एवं चेतावनी प्रणाली, चक्रवात जोखिम राहत और क्षमता निर्माण एवं ढेरों विपत्तियों का प्रबंधन आदि करना है। परियोजना के अंतर्गत खड़ी की जाने वाली बड़े ढांचागत तंत्र में बहुउद्देश्यीय चक्रवात शरणस्थल, संपर्क सड़कें, खारे तटबंधों का निर्माण एवं भूमिगत केबल बिछाने का कार्य शामिल है।

परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य असुरक्षित राज्यों में जान एवं माल की न्यूनतम हानि का उद्देश्य रख आपदा नियंत्रण है। राज्यों में प्रस्तावित निवेश तटीय क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा एवं बचाव में उनको निकाले जाने, आधिकाधिक उपागम्यता,बेहतर चेतावनी प्रसारण एवं तीव्र जवाबी कार्यवाही के दृष्टिकोण से तटीय अवसंरचना को सुदृढ़ बनाएगा।

परियोजना से गोवा,गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल में रहने वाले लाखों लोगों का लाभान्वित होना एवं भूमि की सुरक्षा में सहायक सिद्ध होना अनुमानित है। परियोजना को 2015-16 से 2019-2020 तक क्रियान्वित किया जाएगा।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply