• January 4, 2016

घरौंडा उपमंडल : मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में एक कमेटी – मुख्यमंत्री

घरौंडा उपमंडल : मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में एक कमेटी – मुख्यमंत्री

चण्डीगढ – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने घरौंडा को उपमंडल बनाये जाने के संबंध में कहा कि कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है,जो कि पूरे प्रदेश में जरूरत के अनुसार उपमंडल, तहसील व जिले बनाये जाने की रिपोर्ट तैयार करेगी, उस रिपोर्ट के आधार पर ही प्रदेश सरकार कार्यवाही करेगी।मुख्यमंत्री आज करनाल के घरौंडा में 6 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से बने रेलवे अंडरब्रिज का उद्घाटन करने पश्चात पत्रकारों से बातचीत के दौरान घरौंडा को उपमंडल बनाए जाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।images

मुख्यमंत्री आज घरौंडा में 6 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से बने रेलवे अंडरब्रिज का उद्घाटन किया, इससे जहां दर्जनभर गांवों के लोगों को लाभ होगा, तो वहीं घरौंडा कस्बे के लोगों को भी रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की स्थिति से निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रेलवे अंडरब्रिज की शुरूआत होने से लोगों को काफी लाभ होगा, यह इस क्षेत्र के लोगों की कईं सालों से लम्बित मांग थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अंडरब्रिज से आने वाले लोगों को घरौंडा कालोनी के रास्ते रेलवे रोड़ पर न जाना पड़े, इसके लिए रेलवे स्टेशन के पास ही एक और वैकल्पिक मार्ग बनवाने के लिए जमीन देने का रेलवे से अनुरोध किया जाएगा। विदेशी दौरे के दौरान निवेशकों से होने वाले फायदे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 जनवरी से 25 जनवरी तक चीन और जापान दो देशों के दौरे पर जाएंगे, इस दौरान वे हरियाणा में निवेश करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे।

पंचायती चुनावों के दौरान कुछ उम्मीदवारों द्वारा फर्जी दस्तावेजों को प्रस्तुत किये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक इस बारे में कोई शिकायत नहीं आई है,यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पंचायती उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता लागू किये जाने की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है,जिससे विपक्षी लोगों में बौखलाहट है।

गत दिवस पठानकोट में हुए आतंकी हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे देश के नौजवानों ने आतंकियों का पूरी दृढ़ता से मुकाबला किया और उनको मार गिराया। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए, आतंकवादियों से मुकाबला करते वक्त शहीद हुए जवानों को नमन किया और कहा कि देश के जवानों का हौंसला काबिलेतारिफ है। यमुना नदी के साथ लगते क्षेत्र में विकास के सवाल पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस क्षेत्र में भूमि कटाव, पशु तस्करी एवं अवैध खनन जैसी कुछ समस्याएं है, जिनको दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये जा रहे है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को दोबारा संगठन की कमान सम्भाले जाने पर उन्होंने कहा कि श्री बराला की नियुक्ति से सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल रहेगा। पंचायती चुनाव के मद्देनजर सरकार की कानून व्यवस्था से संबंधित तैयारियों के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि आंकड़े भी साफ तौर पर दर्शाते है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है।

इस अवसर पर सांसद अश्विनी चोपड़ा, हैफेड़ के चेयरमैन एवं विधायक हरविन्द्र कल्याण, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ राकेश मनोचा, उपायुक्त डा.जे.गणेशन, पुलिस अधीक्षक पंकज नैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related post

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 : किसी की भी जमीन, सिर्फ घोषणा मात्र से वक्फ की संपत्ति नहीं हो जाएगी

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 : किसी की भी जमीन, सिर्फ घोषणा मात्र से वक्फ की संपत्ति…

PIB Delhi_——–विपक्ष भ्रांति फैला रहा कि यह विधेयक मुस्लिमों के धार्मिक क्रियाकलापों और उनके द्वारा दान की…
केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

PIB Delhi ———-आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री वाई. सत्य कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्री…
ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

X प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ड्रग्स के खिलाफ मोदी…

Leave a Reply