- October 15, 2018
घटिया उपलब्धि — जेबीटी अध्यापक को फटकार और स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश
करनाल– अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में सक्षम हरियाणा शिक्षा योजना की समीक्षा के दौरान जिला के लो परफोर्मेस के लिए राजकीय प्राईमरी स्कूल मुखाली के जेबीटी अध्यापक जगदीश को कडी फटकार लगाई और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देंश दिए कि संबंधित टीचर को स्पष्टीकरण जारी करें।
अगर भविष्य में लो परफोर्मेस स्कूलों की स्थिती में सुधार नहीं आया तो टीचर स्वयं जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे का शिक्षा प्राप्त करना मौलिक अधिकार है। इसके लिए अध्यापक बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरूक करें।
अतिरिक्त उपायुक्त यादव ने कहा कि सक्षम हरियाणा शिक्षा योजना के तहत करनाल ब्लॉक सक्षम हो चुका है, नीलोखेड़ी ब्लॉक का जल्द ही परिणाम आने वाला है तथा आगामी अक्तूबर माह में ब्लॉक असंध, घरौंडा व निसिंग सक्षम बनने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं।
इंद्री ब्लॉक भी सक्षम होने के प्रयास में लगा हुआ है। सम्पूर्ण जिला को सक्षम बनाने के लिए अध्यापकों का सहयोग आवश्यक है जो स्टार अध्यापक हैं वे अपने-अपने ब्लॉक के लो परफोर्मेंस स्कूलों का दौरा करके वहां के अध्यापकों को मोटिवेट करें। अध्यापकों को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है और समाज में उनको बड़े ही सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
बैठक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राजपाल ने बताया कि असंध, घरौंडा, निसिंग ब्लॉक आगामी 25 अक्तूबर को सक्षम होने के लिए प्रयासरत है। संबंधित ब्लॉकों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सक्षम बनने के लिए हर प्रकार की गतिविधियां की जाएं।
कमजोर बच्चों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर उनके पाठयक्रम के अनुसार टैस्ट लेते रहें ताकि उनमें आत्मविश्वास बना रहे। उन्होंने बताया कि पिछली मेगा पीटीएम के अच्छे परिणाम रहे हैं, 80 से 85 प्रतिशत अभिभावक उपस्थित रहे जिन्हें बच्चों की परफोर्मेंस के बारे में जानकारी दी गई थी।
बैठक में एसडीएम करनाल नरेन्द्र पाल मलिक, सीएमजीजीए साक्षी श्रीवास्तव, उप जिला शिक्षा अधिकारी सपना जैन,परमजीत चहल सभी खंड शिक्षा अधिकारी सहित, लो परफोर्मेंस वाले स्कूल अध्यापक मौजूद थे।