• July 30, 2016

‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम)-2016‘

‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम)-2016‘

उद्योग मंत्री ने कोलकाता के निवेशकों को “ग्राम“ में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित   राजस्थान सरकार और फिक्की के सहयोग से कोलकाता में आयोजित किया रोड शो  कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए राज्य द्वारा दिया जा रहा है तकनीक एवं निवेश पर जोर  राज्य द्वारा नवम्बर 2016 में होगा ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम)-2016‘ का आयोजन·वैश्विक एग्री आयोजन के पार्टनर देश होंगे नीदरलैंड, इजराइल, ऑस्ट्रेलिया एवं कनाड़ा

 जयपुर————-कृषि एवं उससे सम्बद्ध क्षेत्रों के लिए बने नए अभिनियमों, अनुदानों एवं नीतियों के बारे में राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री, श्री गजेेंन्द्र सिंह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के किसानों एवं उद्योगपतियों को राजस्थान में कृषि एवं उससे सम्बद्ध क्षेत्रों में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया है। उद्योग मंत्री ने जयपुर में 9 से 11 नवम्बर, 2016 को होने वाले ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016‘ (ग्राम 2016) के कोलकाता रोड शो के निवेशकों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। 1 (1)

मुख्य आयोजन को संचालित करने के लिए फिक्की और राजस्थान सरकार द्वारा संयुक्त रूप से यह रोड शो आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य ग्राम में भाग लेने से मिलने वाले लाभों के बारे में कोलकाता  के किसानों और उद्यमियों को अवगत कराना था। इस शो में राजस्थान सरकार की प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्रीमती वीनू गुप्ता के साथ राजस्थान एग्रीकल्चर कॉम्पिटीटिव परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, श्री पी.सी. बेरवाल भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर केवनेटर के अध्यक्ष, श्री एम.के. जालान ने अपने अनुभव सांझा किये। पश्चिम बंगाल के सभी औद्योगिक संस्थाओं को आमंत्रित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि “ग्राम-2016 में सम्पूर्ण राजस्थान से 50,000 से भी अधिक प्रगतिशील किसान भाग लेंगे तथा कृषि के क्षेत्र में आई नवीनतम टेक्नोलॉजी के बारें में ज्ञान प्राप्त करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन के माध्यम से राजस्थान सरकार प्रदेश के किसानों को प्रौद्योगिकी एवं नवाचार से सशक्त करना चाहती है।

श्रीमती वीनू गुप्ता ने राजस्थान में विकास की विशाल संभावनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में अनेक अवसर उपलब्ध हैं जो किसानो के समक्ष प्रस्तुत किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा राजस्थान में कृशि निर्यात की व्यापक संभावनाएं हैं। राज्य का 62 प्रतिशत निर्यात कृशि और उससे जुडे क्षेत्रों से हो रहा है और इनमें और विकास की संभावनाएं है।

ग्राम-2016 के दौरान, नई एग्री टेक्नोलॉजीस के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा विभिन्न औद्योगिक निकाय इस क्षेत्र में अपनी विशेशज्ञताओं के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि जानकारी सांझा करने का यह एक बेहतरीन मंच होगा जिससे किसानों को अपने उत्पादन को और अधिक बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।“ कृषि एवं इसके सम्बद्ध क्षेत्रों में तकनीकी नवाचारों एवं उच्च उत्पादन की प्रेक्टिेसेज पर केंद्रित ‘ग्राम 2016‘ का मुख्य उद्देश्य कृषि में सतत विकास के माध्यम से किसानों का सशक्तिकरण सुनिश्चित करना और वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है।

जयपुर में होने वाले इस आयोजन में किसान विभिन्न प्रकार की नई तकनीकों के बारे में सीख सकेंगे और इनका प्रयोग कर और अधिक उपज प्राप्त कर सकेंगे। उदाहरण के लिए इस अवसर पर वे ड्रिप सिंचाई पद्धति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ताकि सूखे की स्थिति में वे तदनुरूप खेती कर सकें और इस आपात स्थिति से उबर सकें। इस अवसर पर राजस्थान में कृषि क्षेत्र से जुडे उत्पादाें जैसे प्रेशर इरीगेशन, सोलर पम्प्स, समय समय पर किराए पर ली जाने वाली कृषि मशीनें एवं उपकरण, कृषि मशीनीकरण, कृषि प्रसंस्करण में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित किया जायेगा।

इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में नीदरलैण्ड, इजराइल, ऑस्टे्रेलिया और कनाडा जैसे देशों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में राजस्थान की कृषि क्षमताओं को प्रदर्शित किया जाएगा, नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकीय एवं उपकरणों के लाइव डिमोस्टे्रशन के अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ बी2बी एवं बी2जी बैठकें होंगी, कृषि ज्ञान की जानकारियों के आदान प्रदान के लिए कॉन्फ्रेंसे आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त बेस्ट एग्री प्रेक्टिस एवं नेटवर्किंग सत्रों के आयोजन होंगे जिनमें कृषि उद्योग से जुड़े लोगों, शिक्षाविदें एवं सरकारी अधिकारियों सहित नीति निर्माताओं के मध्य नेटवर्किंग सैशन शामिल है।

यह आयोजन एग्रीकल्चर इकोसिस्टम की सम्पूर्ण वेल्यू चेन में शामिल किसानों, शिक्षाविदें, वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों, कृषि व्यवसाय से जुड़ी कम्पनियों और नीति निर्माताओं को एक साझा मंच प्रदान करेगा। दस कृषि जलवायु क्षेत्रों के साथ कृषि क्षेत्र में राजस्थान की मजबूत भूमिका है। गत कुछ समय में राजस्थान सरकार ने कृषि उत्पादकता में सतत् वृद्धि, फसल कटाई के बाद की छीजत कम करने और कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक नीतिगत परिवर्तन कर तकनीकी एवं ढांचागत प्रयास किए हैं।

‘ग्राम‘ कम्पनियों एवं सेवा प्रदाताओं को राजस्थान के किसानों के समक्ष अपनी आधुनिक सेवाओं एवं कृषि एवं सम्बद्ध गतिविधियों में प्रचलित ग्लोबल बेस्ट प्रेक्टिस को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा। दुनिया भर के निवेशक तीन दिवसीय ग्राम‘ में आने वाले किसानों के साथ व्यापार करने के अवसर तलाश सकेंगे। ‘ग्राम 2016‘ कृषि क्षेत्र को वैल्यू चेन से जोडने, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में कृषि व्यवसायों, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग उद्योगों को आकर्षित करने का प्रयास है।

अधिक जानकारी http://gramrajasthan.in/index.html और com.astana@mea.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016‘ (ग्राम) के बारे मेंः ‘ग्राम‘ एक अंतरराष्ट्रीय एग्री इवेंट है जो जयपुर के सीतापुरा में स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।

इसका आयोजन राजस्थान सरकार एवं फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप किया जा रहा है। इस इवेंट में लगभग 50,000 किसानों के भाग लेने की संभावना है। ‘ग्राम‘ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में त्वरित और सतत विकास के माध्यम से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करना है।

इसके अतिरिक्त इस वैश्विक आयोजन में राजस्थान के कृषि जलवायु के अनुरूप विश्व भर की सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जायेगा। यह मीट निवेशकों, मैन्यूफैक्चरर्स के साथ-साथ शिक्षाविदें एवं शोधकर्ताओं के लिए भी महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। अधिक जानकारी के लिये कृपया विजिट करें & http://gramrajasthan.in

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply