• June 19, 2016

‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट‘ ” ग्राम “

‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट‘ ” ग्राम “

जयपुर——– राज्य सरकार ने ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट‘ (‘ग्राम‘ -GRAM) के आयोजन के लिए शनिवार को शासन सचिवालय में फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

उल्लेखनीय है कि जयपुर के सीतापुरा में स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में ‘ग्राम‘ का आयोजन 9 से 11 नवंबर तक किया जाएगा।

राज्य सरकार की ओर से प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी, श्रीमती नीलकमल दरबारी और फिक्की की तरफ से उप महासचिव, श्री विनय माथुर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कृषि मंत्री, श्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि ‘ग्राम‘ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में त्वरित और सतत विकास के माध्यम से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है।

उन्होंने कहा कि ‘ग्राम‘ में 40 हजार से अधिक किसान शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त इस वैश्विक आयोजन में राजस्थान की कृषि जलवायु के अनुरूप विश्व भर की सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। यह मीट निवेशकों, मैन्यूफैक्चरर्स के साथ-साथ शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

प्रमुख शासन सचिव, कृषि, श्रीमती दरबारी ने कहा कि इस आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए देशभर में रोड़ शो आयोजित किए जाएंगे। ‘ग्राम‘ में भागीदारी के लिए इजराइल, नीदरलैंड, कनाड़ा एवं आस्ट्रेलिया को आमंत्रित किया गया है।  इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये बड़ी संख्या में व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के आने की संभावना है।

 

 

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply