- March 12, 2017
’’ग्लोबल मेंटरिंग वॉक’’–महिलाओं को प्रेरणा और साहस प्रदान करना है
जयपुर— अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार की सुबह पोलो क्लब ग्राउंड पर वुमन मेंटर्स फोरम एवं वाइटल वॉयसेस द्वारा 7वीं ’’ग्लोबल मेंटरिंग वॉक’’ का आयोजन किया गया।
आयोजन की ब्राण्ड एम्बेसेडर श्रीमती दिया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि यह वॉक एक साथ 60 देशों के 80 शहरों में आयोजित की जा रही है इस वॉक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को प्रेरणा और साहस प्रदान करना है जिससे वे अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सके।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा ने कहा कि महिलाओं को महिलाओं का साथ देना चाहिए, उन्हें आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए। यह वॉक युवा महिला नेतृत्व को विकसित करने में तथा महिलाओं को व्यावसायिक और निजी जीवन में आगे बढ़ने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है ।
इस मेंटरिंग वॉक में विभिन्न कार्यक्षेत्रों से जुड़ी 180 प्रोफेशनल महिलाओं ने ’’Paying it Forward’’ के उद्देश्य को लेकर वॉक किया, एक दूसरे से समस्याएं साझा की और अपने-अपने अनुभव भी बांटे। कार्यक्रम में शहर की सफल और गणमान्य महिलाओं ने भी शिरकत की और अपने विचार व्यक्त किए।
1 Comments
[…] By Navsanchar Samachar – Read Source […]