ग्राम स्वराज अभियान–28 ग्रामों का चयन

ग्राम  स्वराज  अभियान–28  ग्रामों  का  चयन

बहराइच——- भारत सरकार एवं उ.प्र. सरकार द्वारा ग्राम स्वराज अभियानन्तर्गत कुल ग्राम एवं 04 सांसद आदर्श ग्राम कुल 28 ग्रामों का चयन किया गया है, जिसको 05 मई 2018 तक संचालित ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यक्रमों से संतृप्तीकरण किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डा.आरके सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा इन ग्रामों को केसीसी,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बीज वितरण एवं कृषक पंजीकरण आदि कार्यक्रमों से संतृप्त किया जायेगा।

श्री सिंह ने बताया कि ग्राम स्वाराज अभियान अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा फसल उत्पादन की नवीनतम तकनीक का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जायेगा।

चयनित ग्रामों में चिन्हित कार्यक्रमों से संतृप्त करने एवं विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायतवार कर्मचारी/अधिकारी नामित किये कर दिये गये हैं।

उन्होंने सम्बन्धित कर्मचारियों/अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कि कार्यक्रम अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, केसीसी एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड हेतु मृदा नमूनों के एकत्रीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए 05 मई तक चयनित ग्रामों में किसान क्रेडिट कार्ड हेतु अवशेष समस्त पात्र कृषकों के प्रार्थना-पत्र तैयार करवाकर सम्बन्धित बैंकों मंे प्राप्त करवाया जाय।

ग्रिड के आधार पर द्वितीय चक्र में अवशेष ग्रिडों से शत-प्रतिशत नमूनों को एकत्र कर 30 अप्रैल 2018 तक प्रयोगशाला में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बीज वितरण हेतु कृषक सूची तैयार कर ली जाय तथा उसकी मांग प्रेषित किया जाय जिससे बीज की आपूर्ति की जा सके।

उन्होंने नामित कर्मचारियों/अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि दिये गये निर्देशों का कड़ाई से परिपालन सुनिश्चित करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों की ग्रामवार दैनिक प्रगति से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

सम्पर्क सूत्र–
जिला सूचना कार्यालय
मोबाइल नम्बर 9453005402,
दूरभाष नम्बर-05252 2329901,
ई-मेल आईडी- dio.bahraich@gmail.com

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply