• April 18, 2018

ग्राम स्वराज अभियान– स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करें जिलावासी : उपायुक्त

ग्राम स्वराज अभियान– स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करें जिलावासी : उपायुक्त

झज्जर ——— सरकार की ओर से शुरू किए गए ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को मातनहेल खंड के गांव बीड़ छुछकवास में स्वच्छ भारत पर्व मनाया गया। उपायुक्त सोनल गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम जन अभियान का रूप ले चुका है। आमजन स्वच्छता के बारे में जागरूक हो चुके हैं ,अब स्वच्छता को बरकरार रखने की बात है , स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करने से ही हम अपना घर, मौहल्ला, गांव और जिला सबसे साफ सुथरा रख पाएंगे।
Capture
स्वच्छता को समर्पित कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन सहयोग को तत्पर है। जिला का ग्रामीण व शहरी क्षेत्र पहले ही खुले में शौच मुक्त हो चुका है। स्वच्छता के प्रति एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ओडीएफ प्लस कार्यक्रम शुरू किया गया है, इसमें सभी से सहयोग अपेक्षित है। उपायुक्त की अगुवाई में गांव में स्वच्छता रैली निकाली गई,स्वच्छता की शपथ दिलाई और सफाई अभियान चलाया,जिसमें अधिकारियों,ग्रामीणों व महिलाओं ने भाग लिया।

उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वच्छ ,स्वस्थ्य व शिक्षित भारत के सकंलप को पूरा करने के लिए प्रशासन की ओर से सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला को ओडीएफ बनाए रखने के लिए जरूरत के अनुसार और सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान को प्रभावी ढ़ंग लागू किया जा रहा है, बीड़ छुछकवास का लिंगानुपात भी सुधर कर 914 तक पहुंचा है। खुशी की बात है कि कई गांवों में बेटों से ज्यादा बेटियों ने जन्म लिया है। हमारा लक्ष्य जिला का लिंगानुपात का शत-प्रतिशत करना है। जिन गांवों में लिंगानुपात की स्थिति ठीक नहीं है, उन गांवों पर विशष फोकस किया जा रहा है। इसमें भी सभी का सहयोग अपेक्षित है।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार की ओर से बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती के पावन पर्व पर 14 अप्रैल को ग्राम स्वराज अभियान शुरू किया था और पांच मई तक चलेगा। इसके अंतर्गत आज स्वच्छ भारत पर्व मनाया गया। 20 अपै्रल को उज्ज्वला पंचायतों का आयोजन होगा। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस,28 अप्रैल को ग्राम शक्ति अभियान, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत अभियान,दो मई को किसान कल्याण कर्मशाला तथा पांच मई को आजीविका एंव कौशल विकास मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन अभियानों के माध्यम से आमजन को सरकार की नीतियों के बारे में अवगत करवाते हुए पात्र लोगों तक योजना का लाभ पंहुचाने का प्रयास किया जा रहा है।

केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छ भारत पर्व कार्यक्रम में पंहुचे परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के उप सचिव राजेश गुप्ता और शिक्षा विभाग के अंडर सेकेट्री रोहताश भानकर ने भी सरकार की ओर से चलाई जा रही लोक हितैषी नीतियों के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी ली और स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सभी घरों में शौचालय है और लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं।

इस दौरान बैंकों की ओर से ग्रामीणों के बैंक खाते भी खोले गए। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की कल्याणकारी नीतियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। भाजपा के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल,सुनीता चौहान सहित अन्य वक्ताओं ने भी ग्रामीणों को सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक करते हुए स्वच्छता के बारे में प्रेरित किया। गांव की महिला सरपंच मीना देवी ने सभी अतिथियों का उनके गांव पंहुचने पर स्वागत किया।

इस अवसर पर एसडीएम त्रिलोक चंद, डीडीपीओ विशाल, उपनिदेशक कृषि रोहताश सिंह,डीपीओ सुनीता सभ्रवाल,डीआईओ अमित बंसल, बीडीपीओ बिजेंद्र सिहं, सीएमजीजीए निषिता बनर्जी,सरपंच मीना देवी ,अनिल मातनहेल, धर्मेद्र कुमार सहित काफी सख्यां में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply