ग्राम स्वराज अभियान संचालन —-श्रीमती मनीषा पंवार

ग्राम स्वराज अभियान संचालन —-श्रीमती मनीषा पंवार

देहरादून ————– प्रमुख सचिव पंचायती राज श्रीमती मनीषा पंवार ने बताया कि प्रदेश में 14 अप्रैल, 2018 से 05 मई, 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान संचालित किया जायेगा। इस अभियान की शुरूआत 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में होगी।

अभियान के दौरान 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई को किसान कल्याण दिवस तथा 05 मई को आजीविका दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

सचिवालय में इस अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने के संबंध में सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख सचिव श्रीमती पंवार ने कहा कि सभी संबंधित विभाग अभियान के सफल संचालन के लिये अपनी कार्ययोजना अविलम्ब अपर सचिव पंचायती राज को उपलब्ध करा दें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि इस अभियान के लिये राज्य, जनपद व ब्लाॅक स्तर पर सम्बंधित विभाग नोडल आॅफिसर भी नामित करेंगे। जनपदों में मुख्य विकास अधिकारी तथा ब्लाॅक स्तर पर जिलाधिकारी किसी अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करेंगे। उन्होंने विभागों से जिलाधिकारी से भी समन्वय बनाये जाने को कहा।

प्रमुख सचिव श्रीमती पंवार ने कहा कि विभिन्न दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम राज्य, जनपद व ब्लाॅक स्तर पर एक साथ आयोजित किये जायेंगे ताकि योजनाओं की जानकारी तथा उनकी पहुंच संबंधित लाभार्थी तक पहुंच सकें।

उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, गरीब ग्रामीण परिवारों तक पहुंच बनाना, चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर फीडबैक प्राप्त करना, किसानों की आय दोगुनी करना, आजीविका के अवसर पैदा करना एवं स्वच्छता और पंचायती राज को मजबूती प्रदान कर इनमें लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। इसमें इस बात का ध्यान रखा जाए कि इस अभियान में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो ताकि अभियान सार्थक, प्रेरक और जानकारी पूर्ण हो। इसमें आमजन की भागीदारी, महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी, सूक्ष्म, प्लानिंग और व्यवस्थित माॅनिटरिंग का ध्यान रखा जाए।

बैठक में उन्होंने कहा कि इन दिवसों के आयोजन में जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। प्रमुख सचिव श्रीमती पंवार ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले दिवसों की कार्यसूची सभी विभागों को उपलब्ध करा दी गई है। इसके आधार पर कार्ययोजना बनायी जाए तथा योजनाओं के क्रियान्वयन व उससे लाभान्वित होने वाले लोगों को इस अवसर पर सम्मानित करने के भी प्रयास हों।

सचिव सूचना तथा कौशल विकास डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आजीविका दिवस के अवसर पर प्रदेश, जनपद व ब्लाॅक स्तर पर पैनल डिस्कशन, महिला सशक्तिकरण व आजीविका उद्यमिता, कौशल विकास व सामाजिक विकास पर चर्चा आयोजित किये जाने के साथ ही इसके लिये सभी जनपदों में स्किल वेन संचालित की जायेगी। जिसमें सभी संबंधित विभाग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग विभिन्न अभियान दिवसों से संबंधित कार्यक्रमों व संचालित योजनाओं आदि का विवरण सूचना विभाग को उपलब्ध करायें ताकि उसका राज्य व जनपद स्तर पर व्यापक प्रचारप्रसार किया जा सकें तथा इसका डाक्यूमेंटेशन किये जाने में मदद मिल सकें।

उन्होंने इसके लिये सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक श्री आशीष कुमार त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नामित किया है।

जनपदों में प्रचारप्रसार का दायित्व संबंधित जनपदों के जिला सूचना अधिकारी का रहेगा।

बैठक में अपर सचिव पंचायती राज श्री एच.सी.सेमवाल, अपर सचिव ग्राम्य विकास श्री राम विलास यादव, अपर सचिव श्री अर्जुन सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply