• April 28, 2018

ग्राम स्वराज अभियान–बदलाव के लिए आगे आए समाज : सोनल गोयल

ग्राम स्वराज अभियान–बदलाव के लिए आगे आए समाज : सोनल गोयल

प्रधानमंत्री आवास योजना तथा सौभाग्य योजना के पात्रता प्रमाण पत्र वितरित

झज्जर——- ग्राम स्वराज अभियान के तहत शनिवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण तथा सौभाग्य योजना के लाभपात्रों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उपायुक्त सोनल ने पात्र लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।
1
उपायुक्त गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर ग्रामीण विकास को समर्पित भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए 14 अप्रैल से 5 मई तक देश भर में ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। झज्जर जिला में भी इस अभियान के तहत डा. भीम राव अम्बेडकर जयंती, उज्ज्वला दिवस, पंचायती राज दिवस आदि का आयोजन हो चुका है। ग्राम स्वराज अभियान के तहत आगामी 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस का भी आयोजन होगा। अभियान के दौरान आयोजित होने वाले दिवस पर जिला की सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन होता है।

उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम में झज्जर जिला ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत झज्जर जिला में हुए कार्यों की बदौलत आज लिंगानुपात 920 पर पहुंच गया है लेकिन यह आंकड़ा 950 तक पहुंचने तक हमारे प्रयास जारी रहेंगे।

उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या को सामाजिक अपराध बताते हुए समाज से मिलकर बदलाव लाने का आह्वान किया। स्वच्छता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि झज्जर जिला ग्रामीण और शहरी खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित हो चुका है।

*** अब जिला को पॉलीथिन मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा।***

हम सब को पॉलीथिन के इस्तेमाल से बचना चाहिए या फिर कम से कम इस्तेमाल करें।

गरीब परिवारों के घरों में बिजली लाने के लिए सौभाग्य योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत नए कनेक्शन के लिए महज 200 रुपए की आदायगी करनी पड़ती है बाकी राशि आसान किश्तों में अदा करनी पड़ती है।

इस अवसर पर भारत सरकार के सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्रालय में उपसचिव राजेश गुप्ता, एसडीएम बादली त्रिलोक चन्द, एसडीएम बेरी एवं नगराधीश अश्विनी कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल कुमार तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एस के चावला, बीडीपीओ इकबाल सिंह राठी, उप निदेशक कृषि रोहताश, रामकरण शर्मा, स्वच्छता संयोजक मीनू, संदीप बोडिया आदि उपस्थित रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply