• October 5, 2017

‘ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा‘——- ‘स्वच्छता रथ‘

‘ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा‘——-  ‘स्वच्छता रथ‘

जयपुर————-जिला प्रमुख श्री मूलचन्द मीना ने बुधवार को जिला परिषद कार्यालय से ‘ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा‘ के तहत जिला स्तरीय स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लोगाें को खुले में शौच से मुक्ति एवं स्वच्छता का संदेश देगा।

जिला प्रमुख ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिला शौचालयों के निर्माण में देश में तीसरे स्थान पर है। यह तीसरे से पहले स्थान पर आए इसके लिए इस रथ के माध्यम से लोगों को स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरा करने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई की इस रथ के माध्यम से गांवों में नुक्कड़ नाटक, कठपुतली एवं अन्य कार्यक्रमों द्वारा प्रभावशाली संदेश लोगों तक पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि सभी मिलकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के स्वच्छता के संदेश को घर-घर पहुंचाएंगे।

इस कार्यक्रम के उपरान्त जिला प्रमुख ने जिला परिषद प्रांगण में पौधारोपण कर वहां उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण का महत्व समझाया। उन्होंने जिला परिषद प्रांगण को गन्दगी से मुक्त व हरा भरा रखने के लिये कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान आर्ट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जिला परिषद की दीवारों पर की गई पेन्टिंग का भी अवलोकन किया तथा उनके द्वारा बनाई गई स्वच्छता से संबंधित पेन्टिंग की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री सुखराम बुनकर, श्री केदार शर्मा, श्री गिर्राज जांगीड़, श्री गोपाल मीना, श्री परविन्द सिंह आर्य, शंकर लाल नारोलिया, जिला परिषद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिता चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply