ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति

ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति

जयपुर – सीकर जिले के प्रभारी एवं सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने कहा है कि प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समति खोली जाएगी एवं भूमि विकास बैंकों द्वारा किसानों को ट्रेक्टर खरीद के लिए 8 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मुहैया करवाया जाएगा।

श्री किलक शनिवार को सीकर में रेलवे सामुदायिक भवन में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीकर जिले में 13 करोड़ रुपये के सहकारी ऋण किसानों को वितरित किए जाएंगे तथा पूरे प्रदेश में 200 करोड़ रुपये के फसली ऋण किसानों को वितरण करने का प्रावधान किया गया हैं।

उन्होंने किसानों को सहकारिता से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 33 हजार से अधिक ग्राम सेवा सहकारी समितियां हैं जिनसे एक करोड़ से अधिक किसान जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत नये सहकारी समिति के सदस्यों को भी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग ने किसानों की आकस्मिक दुर्घटना होने पर पहले 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती थी जिसे बढ़ाकर तीन लाख रूपये कर दिया है एवं आगे 5 लाख रुपये तक का करने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को कम ब्याज पर ऋण राशि मिलेगी जिससे वे अपना रोजगार स्थापित कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगी।

सहकारिता विभाग में शपथ पत्र व्यवस्था समाप्त कर दी गई है एवं किसानों के लिए स्वप्रमाणित हस्ताक्षर से फसली ऋण दिया जाएगा एवं सहकारी समितियों का समय पर वित्तीय अंकेक्षण करवाया जाएगा जिससे वित्तीय अनुशासन भी हो सकेगा।

श्री किलक ने समारोह में मींरा देवी, दुर्गाराम, पुष्पा कंवर , पुष्पा देवी, मुकन्दाराम, गणपत राम, धन्नाराम, कुरड़ाराम, सीताराम, शिशुपाल सिंह, नंदूसिंह, जयराम, रिछपाल सिंह, भागूराम, भोली देवी, विजयपाल सिंह को फसली ऋण के चैक वितरित किए। इफ्को ने मीनी बिज किट वितरण, कृषि विभाग ने टीकूराम, डूंगाराम को बीज किट वितरण किए।

श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा, धोद विधायक गोरधन, खण्डेला विधायक बंशीधर बाजिया, नीमकाथाना विधायक प्रेमसिंह बाजौर, सीकर विधायक रतनलाल जलधारी, फतेहपुर विधायक नन्द किशोर महरिया, जिला प्रमुख अर्पणा रोलण ने समारोह में कहा कि एक सबके लिए व सब एक के लिए मिल कर सहकारिता को जन आन्दोलन बनाकर समितियों से जुड़कर मिलने वाले ऋण का सदुपयोग करें। सहकारिता में अनेक रोजगार के साधन है व सीकर जिला सहकारिता क्षेत्र में अग्रणी हैं। उन्होंने कहा कि सहकारिता का ऋण जरूरतमंद लोगो तक पहुंचा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनायें।

जिला कलेक्टर श्री एल.एन.सोनी ने कहा कि सहकारिता बैंक की गतिविधियों को बेहतर बनाया जाए तथा सहकारिता आन्दोलन को और अधिक आगे बढाया जाए। उन्होंने कहा कि सहकारिता बैंकों में शीघ्र ही एटीएम व्यवस्था भी लागू की जाएगी।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply