ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति

ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति

जयपुर – सीकर जिले के प्रभारी एवं सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने कहा है कि प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समति खोली जाएगी एवं भूमि विकास बैंकों द्वारा किसानों को ट्रेक्टर खरीद के लिए 8 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मुहैया करवाया जाएगा।

श्री किलक शनिवार को सीकर में रेलवे सामुदायिक भवन में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीकर जिले में 13 करोड़ रुपये के सहकारी ऋण किसानों को वितरित किए जाएंगे तथा पूरे प्रदेश में 200 करोड़ रुपये के फसली ऋण किसानों को वितरण करने का प्रावधान किया गया हैं।

उन्होंने किसानों को सहकारिता से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 33 हजार से अधिक ग्राम सेवा सहकारी समितियां हैं जिनसे एक करोड़ से अधिक किसान जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत नये सहकारी समिति के सदस्यों को भी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग ने किसानों की आकस्मिक दुर्घटना होने पर पहले 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती थी जिसे बढ़ाकर तीन लाख रूपये कर दिया है एवं आगे 5 लाख रुपये तक का करने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को कम ब्याज पर ऋण राशि मिलेगी जिससे वे अपना रोजगार स्थापित कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगी।

सहकारिता विभाग में शपथ पत्र व्यवस्था समाप्त कर दी गई है एवं किसानों के लिए स्वप्रमाणित हस्ताक्षर से फसली ऋण दिया जाएगा एवं सहकारी समितियों का समय पर वित्तीय अंकेक्षण करवाया जाएगा जिससे वित्तीय अनुशासन भी हो सकेगा।

श्री किलक ने समारोह में मींरा देवी, दुर्गाराम, पुष्पा कंवर , पुष्पा देवी, मुकन्दाराम, गणपत राम, धन्नाराम, कुरड़ाराम, सीताराम, शिशुपाल सिंह, नंदूसिंह, जयराम, रिछपाल सिंह, भागूराम, भोली देवी, विजयपाल सिंह को फसली ऋण के चैक वितरित किए। इफ्को ने मीनी बिज किट वितरण, कृषि विभाग ने टीकूराम, डूंगाराम को बीज किट वितरण किए।

श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा, धोद विधायक गोरधन, खण्डेला विधायक बंशीधर बाजिया, नीमकाथाना विधायक प्रेमसिंह बाजौर, सीकर विधायक रतनलाल जलधारी, फतेहपुर विधायक नन्द किशोर महरिया, जिला प्रमुख अर्पणा रोलण ने समारोह में कहा कि एक सबके लिए व सब एक के लिए मिल कर सहकारिता को जन आन्दोलन बनाकर समितियों से जुड़कर मिलने वाले ऋण का सदुपयोग करें। सहकारिता में अनेक रोजगार के साधन है व सीकर जिला सहकारिता क्षेत्र में अग्रणी हैं। उन्होंने कहा कि सहकारिता का ऋण जरूरतमंद लोगो तक पहुंचा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनायें।

जिला कलेक्टर श्री एल.एन.सोनी ने कहा कि सहकारिता बैंक की गतिविधियों को बेहतर बनाया जाए तथा सहकारिता आन्दोलन को और अधिक आगे बढाया जाए। उन्होंने कहा कि सहकारिता बैंकों में शीघ्र ही एटीएम व्यवस्था भी लागू की जाएगी।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply