• February 1, 2017

ग्राम न्यायालय का प्रचार-प्रसार रथ हेतु

ग्राम न्यायालय का प्रचार-प्रसार रथ हेतु

प्रतापगढ़/ 01 फरवरी 2016(सतीश साल्वी)———— जिले भर में आम जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन की जानकारी सहज एवं सरल तरीके से पहूंचे और वे अपने राजीनामा योग्य मामलों का निपटारा कराकर पर्याप्त लाभ उठा सके’-इसी भावना एवं उद्धेश्य से आज ग्राम न्यायालय के वाहन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष-जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्रसिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत सफल अभियान हेतु प्रचार-प्रसार रथ को गांवों के लिये रवाना किया।

1ग्राम न्यायालय न्यायाधिकारी-सुन्दरलाल बंशीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी 2017 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की अहम कड़ी राजीनामा योग्य सभी मामलों के पक्षकारान को समय पर सहज एवं सरलता से जानकारी मिल सके इस के लिये ग्राम न्यायालय का वाहन प्रचार-प्रसार रथ के रूप में जिले भर में 01 फरवरी को अरनोद व सालमगढ़ क्षेत्र में, 02 फरवरी को पिपलखूंट,घटंाली व सुहागपुरा , 04 फरवरी को गांव गन्धेर में, 06 फरवरी को प्रतापगढ़ व हथुनिया क्षेत्र एवं 07 फरवरी 2017 को धमोत्तर व रठांजना थाना क्षेत्रों में स्थित दूर- दराज गांव क्षेत्रों की ग्रामीण जनता को लाउड स्पीकर से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पेम्पलेटस् वितरण कर जानकारी देने में कोई कसर नहीं रखेगा।

इस पर अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष-जिला एवं सेशन न्यायाधीश- राजेन्द्रसिंह ने प्रसार-प्रसार रथ पर लगे लाउड स्पीकर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला कलक्टर एवं जिला अभिभाषक संघ की ओर से जारी राष्ट्रीय लोक अदालत अपील के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने का आव्हान करते हुए आम जनता से अपने राजीनामा योग्य मामलों का निपटारा कराकर इस सुनहरे मौके का लाभ उठाने का आव्हान किया।

11 फरवरी राष्ट्रीय लोक अदालत में इन मामलों का होगा निपटारा

न्यायालयों में लम्बित सभी प्रकार के राजीनामा योग्य दीवानी, फौजदारी, चैक अनादरण(एन.आई.एक्ट)प्रकरण, राजस्व मामले, बैंक से संबंधित दावें, दूर्घटना से संबंधित दावे, समस्त उपभोक्ता प्रकरण, समस्त जन-उपयोगी सेवा विवाद, बैंक ऋण वसूली के प्रि-लिटीगेशन इत्यादि सैकड़ों मामले।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply