- April 12, 2016
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 14 से शुरू : एडीसी प्रदीप डागर
झज्जर, 12 अप्रैल अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप डागर ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ (ग्राम स्वशासन अभियान) का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गांवों में सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के साथ ही राष्ट्रव्यापी प्रयासों को बल देना, पंचायती राज का मजबूतीकरण करना, ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करना तथा किसानों की प्रगति को बढ़ावा देना है। अतिरिक्त उपायुक्त मंगलवार को झज्जर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
श्री डागर ने बताया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 14 अप्रैल को डा. भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती पर शुरू होगा और 24 अपै्रल को पंचायती राज दिवस पर सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को मध्यप्रदेश के महु में अभियान का शुभारंभ करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को जमशेदपुर से देश की सभी ग्राम सभाओं को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया संबोधन जिले के सभी गांवों में प्रसारित होगा, जहां लोग उन्हें सुनने के लिए एकत्रित होंगे। अभियान को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए श्री डागर ने इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 16 अप्रैल के बीच केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से सभी ग्राम पंचायतों में ‘सामाजिक सौहार्द कार्यक्रम’ संचालित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण डा.अंबेडकर को श्रद्धाजंलि देंगे तथा ‘सामाजिक सौहार्द को मजबूत बनाने का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए 17 से 20 अप्रैल के बीच ग्राम पंचायतों में ‘ग्राम किसान सम्मेलन’ आयोजित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों में किसानों को ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ और ‘सामाजिक स्वास्थ्य कार्ड’ जैसी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी और कृषि में सुधार लाने के लिए उनके सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 21 से 24 अप्रैल तक देशभर में ग्राम सभा बैठकेें आयोजित होंगी। स्वच्छता और सांस्कृतिक तथा खेल कार्यक्रमों के अतिरिक्त गांवों में प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी।
ग्राम सभाओं में आयोजित होने वाली परिचर्चा में स्थानीय आर्थिक विकास के लिए ग्राम पंचायत विकास योजनाएं, पंचायती राज संस्थाओं के पास उपलब्ध निधियों का अधिकतम सदुपयोग, स्वच्छ पेयजल तथा स्वच्छता, गांवों तथा ग्रामीण विकास और सामाजिक समावेश में महिलाओं की भूमिका, अनुसूचित जातियों से संबंधित व्यक्तियों, दिव्यांगों तथा अन्य सीमांत समूहों का कल्याण जैसे विषय शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा गांव तथा देश के विकास के लिए शपथ ली जाएगी।