ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण

ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण

धमतरी——- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के साथ समझौता के तहत कुरूद में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उक्त एम्स के साथ एम.ओ.यू. हो जाने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में और अधिक विस्तार होगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नितिन नागरकर सहित डॉ. मीनाक्षी तथा एम्स के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्राकर ने पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में अपने सार उद्बोधन में कहा कि एम्स देश भर में उच्च गुणवत्तायुक्त चिकित्सीय सुविधाओं के लिए जाना-पहचाना जाता है और यह कुरूद के लिए सौभाग्य की बात है कि इस श्रेष्ठ संस्थान के साथ करार हुआ है।

उक्त करार के बाद निश्चित तौर पर कुरूद क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार होंगे। उन्होंने बताया कि एम्स द्वारा प्रदेश की रिजनल डिसीज सिकलिंग के कारण और निदान पर व्यापक शोध किए जा रहे हैं।

उन्होंने उक्त समझौते के उद्देश्य के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा कि एम्स के दिल्ली में वल्लभगढ़ की भांति कुरूद क्षेत्र को भी विकसित करने और भविष्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में इसे आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा।

केबिनेट मंत्री ने भविष्य में कुरूद के सिविल अस्पताल को 100 बिस्तरयुक्त हॉस्पिटल बनाने तथा यहां पर नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाने की अपनी मंशा जाहिर की।

एम्स के डायरेक्टर डॉ. नागरकर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्राकर की सकारात्मक सोच और दूरदर्शिता के चलते यहां प्रशिक्षण केन्द्र अस्तित्व में आया।

आने वाले समय में इस क्षेत्र में स्वास्थ्य के मामले में यथासंभव सहयोग एम्स द्वारा किया जाएगा और इससे निश्चित तौर पर लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर नगर पंचायत कुरूद के पूर्व अध्यक्ष श्री निरंजन सिन्हा, नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एल.पी. गोस्वामी सहित काफी संख्या में नगरवासी तथा स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply