- November 28, 2014
ग्रामीण विकास मंत्रालय : दिल्ली में 16,600 बेघर, और रैन बसेरे बनेंगे
दिल्ली में 16,600 बेघर हैं जिनमें बच्चे और वृद्धजन शामिल हैं। इसके लिए 184 कार्यरत रैन बसेरे हैं जिनमें 14,500 बेघरों को रखा जा सकता है। राज्य सभा में आज केंद्रीय आवास और शहरी, गरीबी उपशमन राज्य मंत्री श्री बाबुल सुप्रियो ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा दी गई सूचना के आधार पर यह जानकारी दी।
श्री सुप्रियो ने यह भी बताया विशेषतौर पर 12 रैन बसेरे बच्चों के लिए हैं जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 50 है, 50-50 क्षमता वाले सात रैन बसेरे महिला और बच्चों के लिए हैं और 50 की क्षमता वाला एक अलग से लड़कियों के लिए है।
श्री सुप्रियो ने बताया कि दिल्ली सरकार की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत और रैन बसेरे बनाने की योजना है और इसके लिए 7 स्थानों का चयन कर लिया गया है। यह स्थान गाजीपुर में एक, रोहिणी और द्वारका में 2-2 नरेला और नांगलोई चरण दो में 1-1 रैन बसेरे के लिए हैं। द्वारका और नरेला में 2-2 और रोहिणी में एक रैन बसेरा बनाने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण से 5 और भू-खंड प्राप्त करने की कोशिशें की जा रही हैं।