ग्रामीण विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य

ग्रामीण विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य

भोपाल (अनिल वशिष्ठ)———-केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है। यहां ग्रामीण विकास की गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज हुई है।

श्री तोमर आज सागर जिले के गढ़ाकोटा तहसील मुख्यालय पर आयोजित रहस लोकोत्सव समारोह में पंचायत राज प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने की ।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सन 2022 तक देश के प्रत्येक आवासहीन परिवार को आवास मुहैया कराने के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश अग्रणी है।

उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से मध्यप्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के सार्थक प्रयासों की प्रशंसा की।

पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि रहस मेला सदियों से आयोजित किया जा रहा है। वर्तमान में इस मेले के माध्यम से शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लगातार 5 दिन तक चलने वाले इस मेले में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। श्री गोपाल भार्गव ने 14 वर्षों में मध्यप्रदेश में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कराए गए कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply