- January 31, 2018
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अधिकारियों की बैठक
जयपुर———— उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्रामीण विकास की तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन करें और राजसमन्द जिले को यादगार सुनहरा विकास दें।
श्रीमती माहेश्वरी बुधवार को राजसमंद जिला परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अधिकारियों की बैठक में निर्देश दे रही थी।
उन्होंने कहा कि सकरात्मक सोच के साथ बुनियादी विकास पर जोर दें तथा गांव और ग्रामीणों की भलाई के कायोर्ं का प्राथमिकता से निष्पादन करें।
बैठक में शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मनरेगा में बेहतर लोकोपयोगी पक्के कायोर्ं का समावेश कर ग्रामीण विकास के कायोर्ंं में तेजी लाएं जिससे ग्रामीण क्षेत्र भी विकास की मुख्यधारा मेें जुड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा में काम और उसका भुगतान दोनों मेंं किसी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो, यह सुनिश्चित करें।
नरेगा में केटल शेड निर्माण जैसी महत्वपूर्ण और अन्य स्वीकृतियों को जारी करने में कौताही नहीं बरतें। उन्होंने मनरेगा में अनुसूचित जाति व जनजाति के केटल शेड स्वीकृत करने के साथ ही अन्य सभी के लिए भी प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100-100 केटल शेड स्वीकृत करने का लक्ष्य दिया और कहा कि इस कार्य को समय पर करने में गंभीर रहें।
बैठक में मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने जिले में ग्रामीण विकास से संबंधित जरूरतों सहित प्रशासनिक, तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृतियों पर चर्चा की तथा कायोर्ं से संबंधित प्रक्रिया में ढ़िलाई और वांछित जानकारी के अभाव को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को फटकार लगाई और तल्ख अंदाज में कहा कि शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने अब तक हुए कायोर्ं के उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मगरा विकास कायोर्ं की समीक्षा कर एक-एक कार्य की जानकारी ली और निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास की गतिविधियों को जल्द से जल्द पूर्ण करें।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोविन्द सिंह राणावत ने ग्रामीण विकास की गतिविधियों व उसमें अब तक प्राप्त उपलब्धियों तथा भावी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। जिले के विकास अधिकारियों ने पंचायत समितियों में विभिन्न विकास योजनाओं और कायोर्ं के बारे मेें अवगत कराया।
इस अवसर पर राजसमन्द पंचायत समिति के उप प्रधान श्री भरत पालीवाल, समाजसेवी श्री महेश आचार्य, मानसिंह बारहठ, गणेश पालीवाल, पर्वतसिंह आशियां, दिग्विजय सिंह, श्रीकृष्ण पालीवाल सहित जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित थे।
उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों गैस कनेक्शन पाकर प्रफुल्लित हो उठी महिलाएं
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को आत्मसम्मान मिला है तथा उन्हें प्रतिदिन जंगल से लकड़ियां लाने तथा प्रदूषण से होने वाले हानिकारक प्रभावों से निजात मिली है।
श्रीमती माहेश्वरी बुधवार को एमड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित समारोह में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को संबोधित कर रही थी। समारोह में श्रीमती माहेश्वरी ने पात्र 36 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए। जिसके अन्तर्गत उन्हें गैस की टंकी तथा गैस चुल्हा प्रदान किया।
समारोह में एमड़ी ग्रामवासियों ने मुख्य गांव के बीच से होकर गुजर रहे राजसमन्द-चित्तौड़गढ़ मुख्य मार्ग का बाईपास बनाने की मांग की। जिस पर मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि इसका सर्वे कराएंगे और तकनीकी रूप से सही होने पर बाईपास की स्वीकृति दी जा सकेगी।
इस अवसर पर समाजसेवी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।