ग्रामीण नलजल योजनाओं हेतु 18.16 करोड़ स्वीकृत — भोपाल, सीहोर तथा हरदा की 22 योजनाएँ शामिल

ग्रामीण नलजल योजनाओं हेतु 18.16 करोड़ स्वीकृत — भोपाल, सीहोर तथा हरदा की 22 योजनाएँ शामिल

भोपाल : ——- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रदेश की समूची ग्रामीण आबादी की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु निरन्तर कार्य कर रहा है। रेट्रोफिटिंग योजना के अन्तर्गत भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्र की 4, सीहोर जिले की 10 तथा हरदा जिले की 8 ग्रामीण नलजल योजनाओं के लिए 18 करोड़ 15 लाख 80 हजार रूपये की स्वीकृति जारी की गई है।

प्रस्तावित कार्यों के क्रियान्वयन में जल जीवन मिशन के मापदण्डों का पालन किया जा रहा है। मैदानी क्षेत्र के विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है ताकि समय-सीमा में कार्य पूर्ण कर ग्रामीण आबादी को योजना का लाभ दिया जा सके।

इन ग्रामीण नलजल योजनाओं से भोपाल जिले के ग्राम रूनाहा, कढ़ैयाशाह, बाबचिया, रतुआरतनपुर, सीहोर जिले के ग्राम भंवरीकला, खडीहाट, खाचरोद, गवाखेड़ा, ग्वाली, कुण्डियानाथू, अरनियाराम, नौगांव, मैना, कजलास एवं हरदा जिले के ग्राम चारूवा, छीपानेर, भादूगांव, खिडकीवाला, सोडलपुर, डोलरिया, तजपुरा तथा सिरकम्बां की ग्रामीण आबादी को लाभ मिलेगा।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply