ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने घरों में शौचालय :- विश्व बैंक लगभग 240 करोड़ रूपए की सहायता

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने घरों में शौचालय :- विश्व बैंक  लगभग 240 करोड़ रूपए की सहायता

छत्तीसगढ –    स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने घरों में शौचालय बनाने तथा उन्हें इसका उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने की प्रस्तावित कार्य योजना हेतु विश्व बैंक तकनीकी एवं वित्तीय सहायता मुहैया करायेगा। इसके लिए केन्द्र सरकार के माध्यम से विश्व बैंक आगामी पांच वर्षों में लगभग 240 करोड़ रूपए की सहायता देगा।CS photocc

मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड की अध्यक्षता में आज मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित विश्व बैंक तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में दी गई। बैठक में विश्व बैंक के अधिकारियों ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ देश के उन चुनिंदा पांच राज्यों में शामिल है, जिन्हें यह सहायता दी जा रही है।

बैठक में बताया गया कि इस योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के सभी शौचालय विहीन घरों में शौचालय बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा यह प्रयास किया जाएगा कि वर्ष 2019 तक ऐसा कोई घर न रहे जहां शौचालय ना हो। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की खुले में शौच करने की मानसिकता में परिवर्तन लाने तथा शौचालय के उपयोग के लिए उन्हें प्रेरित करने हेतु जनजागृति अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन श्री आर.पी. मंडल, सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री गणेश शंकर मिश्रा, सचिव वित्त श्री अमित अग्रवाल के अलावा विश्व बैंक के टीम लीडर श्री परमेश्वर अय्यर तथा दल के मनीष कुमार, सुश्री सोमा घोष, श्री जेम्स हुमबर्ट उपस्थित थे।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply