- November 23, 2017
ग्रामीण अंचल हाई टेक–प्रोफेसर जेपी पांडे
सुलतानपुर(उत्तरप्रदेश)———– कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान ग्रामीण अंचलों को आधुनिक तकनीक शिक्षा उपलब्धि करवाने हेतु 5 गांवों को गोद ले रही है.
निदेशक ने संस्थान को और ऊंचाइयां देने के लिये छात्रों की बायोमैट्रिक हाजिरी के साथ ही क्लास के हर लेक्चर को आॅनलाइन रिकार्ड करके अपलोड करने की भी योजना बनाई है.
भारत सरकार की फूड प्रोसेसिंग यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक रहे प्रोफेसर जेपी पांडे ने 4 दिन पहले ही संस्थान के नये निदेशक का पद संभाला है. उन्होंने इसी संस्थान से 1987 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया था.
पद संभालते ही उन्होंने संस्थान में अपनी तेजतर्रार कार्यप्रणाली का संकेत दे दिया. नाबार्ड और एचसीएल जैसे संस्थानों में अपनी सेवायें दे चुके प्रोफेसर पांडे 6 साल तक एकेटीयू के परीक्षा कन्ट्रोलर भी रह चुके हैं.
उन्होंने संस्थान को और गति देने के लिये क्लास के हर लेक्चर की वीडियो रिकार्डिंग कराकर उसको अपलोड करने का फैसला किया. यही नही स्टूडेंड्स में भी अनुशासन जगाने के लिये बायोमैट्रिक हाजिरी की योजना बनाई है.