गौ-वंश संरक्षण और संवर्धन के लिये गौ-मंत्रालय

गौ-वंश संरक्षण और संवर्धन के लिये  गौ-मंत्रालय

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले के खजुराहो में आचार्य श्री विद्यासागर जीव दया सम्मान समारोह में कहा कि प्रदेश में गौ-वंश संरक्षण और संवर्धन के लिये गौ-मंत्रालय की स्थापना की जायेगी।

विभिन्न जगहों पर स्थान की उपलब्धता के अनुसार गौ-अभयारण्य और गौ-शालाएँ बनायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि गौ-शाला और गौ-अभयारण्य में वृद्ध गायों के इलाज के लिये चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था करवाई जायेगी।

श्री चौहान ने कहा कि हमें गर्व है कि हम आचार्य विद्यासागर जैसे महान संत के युग में पैदा हुए हैं, जिनका जीवन मानव-कल्याण के लिये समर्पित है। उन्होंने कहा कि ‘अहिंसा परमोधर्म:” का सिद्धांत दुनिया को सभी जीवों के जीने के हक का संदेश देता है।

विद्यासागर जीव दया सम्मान

मुख्यमंत्री ने समारोह में विद्यासागर जीव दया सम्मान से आचार्य श्री विद्यासागर, दयोदय पशु सेवा केन्द्र, तेंदूखेड़ा (दमोह) को प्रथम, गौ-शाला एवं जैव कृषि अनुसंधान केन्द्र, केदारपुर (ग्वालियर) को द्वितीय और गौत्रास निवारणी गोपाल गौ-शाला, बड़नगर (उज्जैन) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। सात अन्य संस्थाओं और व्यक्तियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये।

आचार्य का पाद पृच्छालन

मुख्यमंत्री श्री चौहान, वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया और म.प्र. गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने आचार्य श्री का पाद पृच्छालन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और वित्त मंत्री श्री मलैया की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा मलैया इस मौके पर उपस्थित रहीं।

आचार्य श्री के आर्शीवचन

आचार्य श्री विद्यासागर ने आर्शीवचन देते हुए कहा कि इस पावन भूमि से अनेकों तपस्वी और साधक साधना कर अपने पद-चिन्ह यहाँ छोड़कर गये हैं। उनके पद-चिन्हों पर चलने से समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण होगा। आचार्य श्री ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किये जा रहे जन-हितैषी कार्यों के लिये उन्हें आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जैन मंदिर प्रांगण के समीप स्वर्णोदय तीर्थ न्यास का शिलान्यास करते हुए कहा कि खजुराहो अब स्वर्णोदय तीर्थ के नाम से भी जाना जायेगा। श्री चौहान ने इस मौके पर सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर पर केन्द्रित 4 ग्रंथमाला का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री को श्रमदान केन्द्र, भोपाल द्वारा हस्त-निर्मित वस्त्र भेंट किये गये। दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कमेटी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी, वित्त मंत्री श्री मलैया और गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अखिलेश्वरानंद को शॉल, श्रीफल और प्रतीक-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह में जैन धर्मावलंबी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, संचालक टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग श्री राहुल जैन, संचालक पशुपालन डॉ. आर.के. रोकड़े और जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply