• October 10, 2017

गौवंश संरक्षण पर 135.25 करोड़ रुपये में से 133 करोड़ रुपये

गौवंश संरक्षण  पर 135.25 करोड़ रुपये में से 133 करोड़ रुपये

जयपुर—————-निदेशक, गोपालन निदशालय श्री राजेन्द्र किशन ने सोमवार को बताया कि राजस्थान गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि में वर्ष 2016-17 की अवधि में स्टाम्प ड्यूटी पर अधिभार से लगभग 152 करोड़ रुपये संकलित किए गए जिसमें से 133 करोड़ रुपये गौवंश के चारा पानी हेतु खर्च किए जा चुके हैं।

श्री किशन ने बताया कि राज्य की 1200 गौशालाओं को 133 करोड़ रुपये वितरित किए गए थे। उन्होंने बताया कि राजस्थान गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि के तहत संकलित राशि के 10 प्रतिशत राशि को सुरक्षित कोश में तथा 1 प्रतिशत राशि को प्रशासनिक व्यय के रूप में प्रयोग किया जाता है।

निदेशक ने बताया कि चालू वित्तीय वर्श में स्टाम्प ड्यूटी पर अधिभार से संकलित राशि की अर्धवार्षिक स्थिति 15 अक्टूबर तक मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग से प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि उसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय सलाहकार कमेटी राजस्थान गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि तथा समय समय पर जारी आदेशों के आधार पर गौसंरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्यरत संस्थाओं को आवंटित की जाने वाली राशि के संबंध में निर्णय करेगी।

श्री किशन ने बताया कि निदेशालय राजस्थान गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि नियम, 2016 के प्रावधानों के अनुसार लगातार राज्य गौसंवर्धन के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि निदेशालय इस संबंध में गौशाला पंजीयन, वध से बचाए गए गोवंश को सहायता करना, प्रजनन सांड पंजीकरण एवं नकारा सांड बधियाकरण करना सहित गौशाला प्रबंधकों की एक्सपोजर विजिट, उत्कृष्ट गौशालाओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देने जैसे कार्य कर रहा है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply